
कोरोना के मामले
देश में कोरोनो के केस में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। कोरोना के मामले 3 हजार के ऊपर पहुंच हए हैं। भारत में कोरोना के मौजूदा केस 3,395 हैं। केरल में सबसे ज्यादा 1336 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में 467 और दिल्ली में 375 मामले हैं। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई। राज्यों द्वारा अलग से कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की जा रही हैं।
कोरोना की स्थिति में स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर कर्नाटक सरकार ने अभिभावकों से खास अपील की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शुक्रवार देर रात जारी सरकारी परिपत्र में कहा गया कि यदि स्कूली बच्चों में बुखार, खांसी, जुकाम और अन्य लक्षण पाए जाते हैं, तो बच्चों को स्कूल न भेजें और डॉक्टर की सलाह के अनुसार उचित उपचार और देखभाल के उपाय अपनाएं। इसमें बच्चों को पूरी तरह ठीक होने के बाद ही स्कूल भेजने का निर्देश दिया गया है।