न कोई बड़ा स्टार और न ही बिग बजट, OTT पर था इस सीरीज का राज, कहानी ने मारी बाजी


aspirants web series
Image Source : INSTAGRAM
कम बजट की धांसू सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म आए दिन कई तरह की सीरीज रिलीज होती है, लेकिन कुछ इतनी उबाऊ होती है कि पहला एपिसोड देखकर ही दिमाग खराब हो जाता है। वहीं ‘पंचायत’ और ‘ग्राम चिकित्सालय’ जैसी सुपरहिट सीरीज दर्शकों के सामने पेश करने वाले निर्माता हर बार नया और मजेदार कंटेंट थाली में परोसते हैं जो हर किसी को पसंद आता है। सिनेमाघरों कम अब लोग ओटीटी पर अपना मनोरंजन करना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। यही वजह है कि अब कई धमाकेदार वेब सीरीज के साथ फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज होने लग गई हैं। 2021 में कई शानदार सीरीज का बोल बाला रहा है, लेकिन कम बजट में बनी इस सीरीज के पहले सीजन ने तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका कर दिया। आज हम जिस कम बजट वाली सीरीज के बारे में बताने वाले हैं। उसमें कोई बड़ा स्टार नहीं था, लेकिन इसकी रिलीज के बाद पूरी कास्ट मशहूर हो गई।

कम बजट की सीरीज हुई हिट

ओटीटी पर आज क्राइम, थ्रिलर, कॉमेडी सीरीज खूब देखी जानी लगी है। लेकिन, बड़ी तादाद में लोग TVF की सीरीज देखना पसंद करते हैं और इसकी वजह से उनका अनोखा कंटेंट जो दस्तक देते ही दिलों पर कब्जा कर लेता है। आज हम ऐसी ही धमाकेदार सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दोस्ती, प्यार, सपने और धोखा सबकुछ साथ देखने को मिलेगा। हम जिस 5 एपिसोड वाली सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं। उसको ओटीटी पर दर्शकों से खूब प्यार मिला है और इसकी लोकप्रियता देखते हुए सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। अब सभी को बेसब्री से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘एस्पिरेंट्स’ है।

प्राइम वीडियो की धांसू सीरीज

टीवीएफ की ‘एस्पिरेंट्स’ का नाम सुनते ही आपको इसकी कहानी से लेकर कास्ट तक याद आ गई होगी। इसे आईएमडीबी पर 10 में से 9.2 रेटिंग मिली है। इस सीरीज में नजर आए सभी कलाकारों की किस्मत चमक गई और वह मशहूर हो गए। ‘एस्पिरेंट्स’ में नवीन कस्तुरिया, नमिता दुबे, सनी हिंदुजा और शिवांकित सिंह परिहार जैसे बेहतरीन सितारे हैं। अब तक इस धांसू वेब सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं और दोनों हिट रहे हैं। ‘एस्पिरेंट्स 3’ 2026 में रिलीज हो सकती है। ‘एस्पिरेंट्स’ की कहानी सक्सेस पर बेस्ड है। इस सीरीज को आप प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

एस्पिरेंट्स सीरीज की कहानी क्या है?

‘एस्पिरेंट्स’ में यूपीएससी की तैयारी करने वाले दोस्तों के संघर्ष की कहानी को बहुत ही शानदार तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया गया है, जिसमें बराबर मात्रा में इमोशनल और कॉमेडी का तड़का लगाया है। सीरीज में यूपीएससी की तैयारी करने वाले 3 दोस्त बदलते समय के कारण धीरे-धीरे अलग हो जाते हैं। कहानी अभिलाष, गुरी और एसके के जीवन के उतार-चढ़ाव और संघर्षों को दर्शाती है, जो देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC को पास करने का सपना देखते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *