भाषाई विरोध में उलझे कमल हासन, माफी नहीं मांगी तो लोगों ने फूंक डाले पुतले, वायरल हो रहे वीडियो


Kamal Haasan
Image Source : INSTAGRAM
कमल हासन

साउथ सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके साथ ही भाषाई विरोध की आंधी में भी कमल हासन का नाम सामने आ रहा है। बीते दिनों कन्नड़ भाषा को लेकर दिए एक बयान के बाद मचे बवाल में कमल हासन का जमकर विरोध हो रहा है। इतना ही नहीं कुछ कन्नड़ भाषा के कथित संरक्षकों ने बीते रोज कमल हासन का पुतला जलाकर भी विरोध किया है। इतना ही नहीं कमल हासन के इस विवाद के बाद कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगडगी ने भी कमल से माफी मांगने के लिए कहा है। साथ ही शनिवार को कर्नाटक में कई जगहों पर कमल हासन का जमकर विरोध देखने को मिला और लोगों ने उनके पुतले जलाए। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल कमल हासन बीते दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ का प्रमोशन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक बयान दिया जिसके बाद बवाल मच गया। कमल हासन ने कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है। इस बयान के बाद कन्नड़ भाषा के लोग इसका विरोध करने लगे और कमल हासन से माफी मांगने की भी गुजारिश की। विवाद देखते ही देखते तेज होने लगा और मामला बढ़ गया। इसके बाद कमल हासन से भी माफी मांगने की बात कही गई। लेकिन कमल हासन अपने बयान पर अड़े रहे और माफी मांगने से इंकार कर दिया। कमल हासन ने इसको लेकर कहा कि मैं तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा और उसके लोगों का दिल से सम्मान और प्यार करता हूं। लेकिन मैं माफी नहीं मांगूगा। कमल हासन के इस बयान के बाद लोग भड़क गए और विरोध करने लगे। 

फिल्म रिलीज को रोकने के कोशिश में कन्नड़ लोग

लोकसभा सांसद एलआर शिवराम गौड़ा और अन्य कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में कन्नड़ समर्थक समूहों ने कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ को बैन करने की मांग की है। कन्नड़ भाषा के कुछ समर्थकों ने कमल हासन का जोरदार विरोध करते हुए उनके पुतले भी फूंके हैं। बता दें कि कमल हासन जल्द ही स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाने वाले हैं। कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि ये विवाद कहां तक जाता है  और इसका फिल्म के कलेक्शन पर कितना असर पड़ता है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *