शेख हसीना को सुनाई जा सकती है मौत की सजा, बांग्लादेश के ट्रिब्यूनल में सुनवाई आज


बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना
Image Source : FILE PHOTO
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना

पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए आज का दिन काफी अहम है। बांग्लादेश का इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल आज यानी रविवार को शेख हसीना के खिलाफ लगे आरोपों पर औपचारिक सुनवाई करेगा, जिसमें उन्हें मौत की सजा सुनाई जा सकती है। बांग्लादेश की सरकारी बीटीबी को इस पूरी सुनवाई की लाइव प्रसारण करने की अनुमति दी गई है। इस तरह से बांग्लादेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब सुनवाई पूरा देश लाइव देख सकेगा। 

हसीना को सुनाई जा सकती है मौत की सजा

बता दें कि बांग्लादेश में छात्रों के एक विशाल आंदोलन के बाद शेख हसीना को पिछले वर्ष पांच अगस्त को अपदस्थ कर दिया गया था, जिसके बाद वो देश छोड़कर भारत आ गई थीं। शेख हसीना के विरुद्ध बांग्लादेश की विभिन्न अदालतों में कई मुकदमे दायर किए गए हैं जिसपर सुनवाई हुई। लेकिन उनकी सुनवाई की फोटोग्राफी या प्रसारण की अनुमति नहीं दी गई थी। आइसीटी-बीडी के लाइव प्रसारण की अनुमति देने के फैसले से हसीना के मामले में यह परंपरा टूट सकती है और आज उन्हें मौत की सजा सुनाई जा सकती है।

ट्रिब्यूनल में होगी सुनवाई, आरोप प्रस्तुत किए जाएंगे

बांग्लादेश के सरकारी मीडिया ने बताया, ‘अभियोजन पक्ष जुलाई-अगस्त, 2024 के जनविद्रोह के दौरान मानवता के विरुद्ध किए गए अपराधों से संबंधित मामले में रविवार को आइसीटी-बीडी में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के विरुद्ध औपचारिक आरोप प्रस्तुत करेगा।’ आइसीटी-बीडी के मुख्य अभियोजक मोहम्मद तजुल इस्लाम ने बताया कि पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमन खान कमाल और पूर्व पुलिस प्रमुख अब्दुल्ला अल मामून के विरुद्ध आरोपों पर भी साथ ही सुनवाई होगी, ये दोनों फिलहाल जेल में हैं।

दरअसल, 22 मई को जैसोर जिले के दहरामशियाहाटी गांव में हुए विवाद में स्थानीय बीएनपी नेता तारिकुल इस्लाम की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद वहां रह रहे हिंदू समुदाय के घरों को निशाना बनाया गया था। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें बिना कारण के प्रताड़ित किया गया।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *