
अदनान सामी ने अपने वेट लॉस से सबको हैरान कर दिया था।
मशहूर गायक और संगीतकार अदनान सामी हाल ही में इंडिया टीवी के मशहूर शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के साथ नजर आए। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की, जिसमें उनकी निजी जिंदगी, सिंगिंग करियर, ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तानी कलाकारों के साथ व्यवहार और उनके वजन घटाने के चर्चित सफर शामिल है। अदनान सामी 2016 में अचानक अपने अचानक घटे वजन को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। अब उन्होंने आखिरकार बैरिएट्रिक सर्जरी या लिपोसक्शन की अफवाहों पर विराम लगा दिया और स्पष्ट किया कि ह्यूस्टन के एक न्यूट्रिशनिस्ट ने उनके वजन घटाने में उनकी मदद की।
डॉक्टर ने दी चेतावनी
अदनान सामी ने अपने वजन घटाने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं एक गंभीर अवस्था में पहुंच गया था। मेरे पिता पेनक्रिएटिक कैंसर से पीड़ित थे। वह मुझे लंदन के क्रॉमवेल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मुझसे कहा, “मिस्टर सामी, आपके रिजल्ट बॉर्डर लाइन पर हैं। अगर आप इसी लाइफस्टाइल को जारी रखते हैं, तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि आपके माता-पिता आपको छह महीने बाद होटल के कमरे में मृत पाएंगे”। यह मेरे लिए एक सदमा था।’
जब पिता की बात सुनकर इमोशनल हो गए अदनान सामी
‘मैं बेपरवाह उस शाम, मैं एक बेकरी में गया, पेस्ट्री सहित उनके आधे उत्पादों को खत्म कर दिया और मेरे पिता ने मुझे गुस्से में कहा, ‘तुम्हें खुदा का खौफ नहीं है?’ उस रात, उन्होंने आंखों में आंसू भरकर मुझसे कहा, ‘बेटा, मुझसे एक वादा करो: मैं तुम्हारे शरीर को कब्र में नहीं रखूंगा, तुम मेरे शरीर को कब्र में रखोगे।’ उस दिन से, मैं अपना वजन घटाने के अभियान पर निकल पड़ा।’
वजन घटाने के लिए कोई सर्जरी नहीं करवाई
आप की अदालत में सामी ने खुलासा किया कि उन्होंने वजन घटाने के लिए कोई सर्जरी नहीं कराई है। उन्होंने कहा, ‘कोई बैरिएट्रिक सर्जरी या लिपोसक्शन नहीं हुआ। ह्यूस्टन में एक अच्छे न्यूट्रिशनिस्ट ने मेरे लिए उच्च प्रोटीन वाला आहार तैयार किया और मेरा वजन कम होना शुरू हो गया।’ जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि अदनान ने 2016 में छह महीने में अपना वजन 230 किलो से कम से कम 120 किलो कम किया था और इसके बाद धीरे-धीरे कई किलो वजन कम करते हुए 75 किलो तक का आंकड़ा तय किया।
