
आर माधवन
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन आज 54 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों समेत तमाम फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। अब तक अपने करियर में दर्जनों सुपरहिट फिल्में दे चुके आर माधवन की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। कभी 8वीं में फेल और 10वीं में सप्लीमेंट्री के साथ पास होने वाले एक्टर आर माधवन ने विदेशों में नौकरी की है। इतना ही नहीं इंग्लैंड की रॉयल आर्मी का हिस्सा रहे आर माधवन ने मुंबई आकर फिल्मी दुनिया में अपना हाथ आजमाया और छा गए। आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं आर माधवन के जिंदगी की कहानी।
तमिल परिवार में जन्मे थे आर माधवन
रंगनाथन माधवन का जन्म 01 जून, 1970 को व्यवसायी आर. अयंगर और उनकी पत्नी आर. सरोजा के घर एक तमिल परिवार में हुआ था। वे एक भारतीय अभिनेता, लेखक, फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं। 18 वर्ष की उम्र में उनके कॉलेज ने उन्हें कनाडा में सांस्कृतिक राजदूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी सौंपी। एक साल बाद उन्हें और उनके कॉलेज के तीन अन्य लोगों को सेना के कैडेट के रूप में ब्रिटेन भेजा गया और शाही सेना, नौसेना और वायु सेना में प्रशिक्षण प्राप्त किया। सार्वजनिक भाषण पर पाठ्यक्रम संचालित करते समय, उनकी मुलाकात एयर होस्टेस सरिता से हुई और दोनों ने 7 साल बाद शादी कर ली। उनका पहला बच्चा, एक बेटा, वेदांत, 2005 में पैदा हुआ।
कई बेहतरीन फिल्मों में किया काम
टिनसेल स्क्रीन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने से पहले, वे सोनी के डील या नो डील (2005) के इडियट बॉक्स पर लोकप्रिय थे। विभिन्न राष्ट्रीय नेटवर्क पर विभिन्न धारावाहिकों के करीब 1800 एपिसोड करने के बाद, वह बाद में एक मोबाइल गेम में मुख्य किरदार के रूप में भी दिखाई दिए। उन्होंने 1998 में इन्फर्नो (1997) से अपनी शुरुआत की, और तब से अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और कन्नड़ में लगभग 48 फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें ‘चॉकलेट हीरो’ के रूप में जाना जाता है और उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म 3 इडियट्स (2009) है जिसमें उन्होंने आमिर खान और शरमन जोशी के साथ अभिनय किया था।