
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरे क्वालिफायर में आमना-सामना हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में पंजाब के स्टार गेंदबाज की वापसी हो गई है। ये गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं, जो पिछले कई दिनों से चोट के कारण मैदान से दूर थे। उन्होंने अपने पिछले 3 मैच मिस कर दिए थे। अब उनकी दूसरे क्वालिफायर मैच से पंजाब की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है। हरप्रीत बराड़ की जगह चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
उन्होंने अपना आखिरी मैच 18 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। उसके बाद लेग स्पिनर कलाई की चोट का शिकार हो गए। करीब 2 हफ्ते मैदान से दूर रहने के बाद आज उनकी वापसी हो गई है। इससे पंजाब की गेंदबाजी मजबूत हो गई है। चहल ने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए 12 मैच खेले हैं और 14 विकेट अपने नाम किए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ चहल की कोशिश गेंद से कमाल करने की होगी ताकि पंजाब 11 साल बाद IPL फाइनल में अपनी जगह बना सके। चहल का आज के मैच में चलना बेहद जरूरी है क्योंकि प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बहुत शानदार है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बराड़।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले।
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्स: अश्विनी कुमार, कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, बेवॉन जैकब्स।
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, युजवेंद्र चहल, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरॉन हार्डी, कुलदीप सेन, मिचेल ओवेन, हरनूर सिंह, पाइला अविनाश