‘अब गाय भी रैंप वॉक करेगी?’ मॉडल ने उड़ाया मजाक, फिर स्टारकिड ने घटाया 30 kg वजन, सुपरस्टार संग किया डेब्यू


Sonakshi Sinha
Image Source : INSTAGRAM
कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार हुई एक्ट्रेस

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ के नाम से मशहूर सोनाक्षी सिन्हा आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। सोनाक्षी आज अपने अभिनय और अलग अंदाज से फिल्मी दुनिया में अलग पहचान बना चुकी हैं और एक्ट्रेस बिजनेसवुमन भी बन चुकी हैं। लेकिन, एक समय था जब उन्हें काफी आलोचनाएं सहनी पड़ीं, खासतौर पर अपने बढ़े वजन को लेकर। सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने से पहले कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम किया। इसी बीच उन्होंने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा की तरह एक्टर बनने का फैसला लिया, लेकिन मोटापे के चलते उन्हें हर बार रिजेक्शन ही झेलना पड़ा। कई प्रोड्यूसर्स ने तो स्टारकिड होने के बाद भी सोनाक्षी को काम देने से साफ-साफ मना कर दिया। यहां तक कि रैंप वॉक के दौरान भी उनका मजाक उड़ाया गया। सोनाक्षी सिन्हा ने खुद ये किस्सा साझा किया था।

सेलिब्रिटी मॉडल ने कहा ‘गाय’

सोनाक्षी सिन्हा ने नेहा धूपिया के चैट शो BFFs With Vogue में बातचीत के दौरान रैंप वॉक से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था और बताया कि कैसे उन्हें एक मशहूर सेलिब्रिटी मॉडल ने ‘गाय’ कह दिया था। सोनाक्षी ने नेहा धूपिया से अपने वजन और जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा था- ‘रैंप वॉक के दौरान एक सेलिब्रिटी मॉडल ने मेरे शरीर का जमकर मजाक उड़ाया था। जब मैं रैंप कर रही थी तो मुझे देखकर उस मॉडल ने मुझे गाय कहकर बुलााय। उसने कहा- ये क्या, अब क्या गाय भी रैंप वॉक करेगी?’ सोनाक्षी की बात सुनकर नेहा धूपिया ने अभिनेत्री से सेलिब्रिटी मॉडल का नाम पूछा तो सोनाक्षी ने कुछ नहीं कहा।

ओवरवेट होने के चलते नहीं मिली फिल्म

सोनाक्षी ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में भी अपनी जिंदगी से जुड़े वो किस्से भी शेयर किए, जब उन्हें अपने वजन के चलते काम में परेशानी हुई। ओवरवेट होने के चलते उन्हें कई फिल्में नहीं मिल सकीं। सोनाक्षी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक किस्सा शेयर किया और बताया कि कैसे एक कमेंट ने उन्हें पूरी तरह हिला दिया था। सोनाक्षी ने कहा था- ‘ओवरवेट होने के चलते मुझे एक फिल्म में लीड रोल नहीं मिला। मुझे कहा गया कि आप इस रोल में अच्छी नहीं लगेंगी। फिर मुझे साइड रोल ऑफर किया। कहा गया कि आपको एक छोटा सा रोल दे रहे हैं। ये बात सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा।’

Sonakshi Sinha

Image Source : INSTAGRAM

सोनाक्षी सिन्हा ने ‘दबंग’ से पहले घटाया था वजन

मौसी से लिपटकर रोईं सोनाक्षी

सोनाक्षी ने आगे कहा – ‘जब मैं घर आई तो अपनी मौसी से लिपटकर रोने लगी। मेरे मन में बस यही सवाल था कि आखिर मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है? मुझे भगवान ने ऐसा क्यों बनाया? मैं खुद से सवाल किए जा रही थी और रो रही थी।’ इसी वाकये के बाद सोनाक्षी ने अपनी वेट लॉस जर्नी शुरू की और कुछ ही महीनों में 30 किलो वजन घटा लिया। वजन घटाने के बाद उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान की ‘दबंग’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से छा गईं। ये फिल्म सुपर-डुपर हिट रही और सोनाक्षी का करियर भी चल निकला।

कैसे मिली दबंग?

करीना कपूर खान के पॉडकास्ट ‘व्हाट विमेन वॉन्ट सीजन 5’ में सोनाक्षी सिन्हा ने शिरकत की और सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ में अपनी एंट्री के बारे में बात की। उन्होंने कहा था- ‘सलमान खान और अरबाज खान ने मुझे अमृता की शादी में नोटिस किया था। तब तक मैं काफी वजन कम कर चुकी थी। अरबाज ने उस दौरान मुझसे कहा था कि वह कुछ लिख रहे हैं और उस रोल के लिए मैं एकदम परफेक्ट हूं। मुझे लगा कि ये एक मजाक है, लेकिन फिर एक दिन वो एक दिन स्क्रिप्ट लेकर मेरे घर आ गए। पूरे परिवार ने साथ बैठकर स्क्रिप्ट सुनी और उसके बाद मैं दबंग के सेट पर थी। ऐसा लगा, जैसे कोई अरेंज मैरिज चल रही हो।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *