
ग्लेन मैक्सवेल
क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा धमाका हुआ है। भारत और दुनियाभर में लोग इस वक्त आईपीएल के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन अचानक खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक ग्लेन मैक्सवेल ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अभी कुछ ही दिन पहले तक वे आईपीएल में भी खेल रहे थे, लेकिन जब बीच में इसे रोका गया तो वे अपने देश लौट गए और उसके बाद वापस नहीं आए। अब खबर है कि उन्होंने वनडे से रिटायरमेंट ले लिया है। टेस्ट से तो उनका पत्ता पहले ही साफ था, हालांकि अभी वे टी20 खेलते रहेंगे।
वनडे की दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले अकेले बल्लेबाज
ग्लेन मैक्सवेल दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़यों में से एक हैं, जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है, लेकिन वे अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ये काम मैच की दूसरी पारी में किया है। ग्लेन मैक्सवेल अभी टी20 इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट खेलते रहेंगे। माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक वे खुद को उपलब्ध रखना चाहते हैं। टेस्ट से भले ही अभी तक मैक्सवेल ने संन्यास ना लिय हो, लेकिन वे इससे भी दूर ही हैं। मैक्सवेल ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान खुद ही उस वक्त कर दिया, जब वे फाइनल वर्ड पॉडकास्ट में हिस्सेदारी कर रहे थे। मैक्सवेल ने इस दौरान कहा कि उन्हें लगा कि वह टीम को थोड़ा निराश कर रहे थे, क्योंकि शरीर रिएक्ट कर रहा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली के साथ बातचीत की और उनसे पूछा कि आगे के बारे में उनके क्या विचार हैं। इस दौरान 2027 विश्व कप के बारे में बात हुई और उन्हें लगा कि वह तब तक खेल पाएंगे। ऐसे में अब समय आ गया है कि नए लोग आएं।
मैक्सवेल के ऐसे हैं आंकड़े
अगर ग्लेन मैक्सवेल के वनडे आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 149 मैचों में 33.81 की औसत से 3990 रन और 47.32 की औसत से 77 विकेट लिए हैं। खास बात ये है कि आंद्रे रसेल के अलावा वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी का स्ट्राइक-रेट मैक्सवेल के 126.70 से ज़्यादा नहीं है। मैक्सवेल ने 33.81 की औसत से फिनिशर के तौर पर स्ट्राइक रेट बनाए रखा और चार शतक लगाए। इसमें 2023 विश्व कप के दौरान मुंबई में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन की शानदार पारी शामिल है, जो एकदिवसीय मैच में किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा बनाया गया पहला दोहरा शतक रहा।