
सीसीटीवी में दिखे बदमाश, लगा रखा था मास्क
नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक में दिन दहाड़े बदमाशों ने फायरिंग करके लूट की है। बदमाशों ने एक दुकान से 35 लाख रुपए लूटे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के लाहौरी गेट थाने को दोपहर 2.30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें चांदनी चौक में दुकान चलाने वाले विक्की जैन नाम के व्यापारी ने बताया कि सुबह दो लोग आए थे और फायरिंग करके करीब 35 लाख लूटकर ले गए। वारदात सुबह की थी और पुलिस को टूटा हुआ कांच का दरवाजा दिखा। पुलिस ने बयान लेकर सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज मिला
बिल्डिंग में जाते हुए 3 बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज मिला है। इन 3 बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी के यहां पर 35 लाख की लूट को अंजाम दिया। सभी ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। आगे वाले बदमाश के हाथ में एक बैग था।
कॉपी अपडेट हो रही है..