दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ऑफिस में लाखों की चोरी, हेड कॉन्सटेबल ही निकला चोर, 50 लाख रुपये और सोना बरामद


head constable
Image Source : INDIA TV
चोरी का आरोपी हेड कॉन्सटेबल

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के ऑफिस से लाखों रुपयों की चोरी का खुलासा हो गया है। स्पेशल सेल के हेड कॉन्सटेबल ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी कॉन्सटेबल पहले लोधी रोड में बने मालखाने में तैनात था, जहां चोरी हुई है। हालांकि, अब उसे पूर्वी दिल्ली ट्रांसफर किया जा चुका है। स्पेशल सेल की टीम ने आरोपी कॉन्सटेबल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 50 लाख रुपयों के साथ भारी मात्रा में सोना भी बरामद किया है।

चोरी करने वाले कॉन्सटेबल का नाम एचसी खुर्शीद है, उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि खुर्शीद ने काफी पहले ही इस चोरी की प्लानिंग कर ली थी। इसी वजह से उसने मालखाने की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी। इसी चाबी के जरिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

करोड़ों का सोना बरामद

आरोपी कॉन्सटेबल ने 50 लाख रुपयों के साथ करोड़ों का सोना भी पार कर दिया था। पुलिस ने छापेमारी कर सारा सामान बरामद कर लिया है। अब पुलिस आरोपी कॉन्सटेबल से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है।

सुरक्षा में कैसे लगी सेंध

आरोपी ने तिजोरी की चाबी पहले ही बनवा ली थी। उसने चोरी करने के लिए भी अपने पुराने ऑफिस को ही चुना। ऐसे में जब वह मालखाने गया तो किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। वहां मौजूद अधिकतर लोग उसे अच्छे से जानते थे। उन्हें लगा कि वह किसी काम से आया है। वह सीधे अंदर तक गया और चोरी करने के बाद चुपचाप बाहर आ गया। किसी को उसके ऊपर शक नहीं हुआ।

मालखाने में रखा जाता है जब्त सामान

दिल्ली पुलिस की टीम अलग-अलग छापेमारी में जो भी सामान बरामद करती है, उसे इसी मालखाने में लाकर रखा जाता है। खुर्शीद की नौकरी पहले यहीं थी। ऐसे में वह मालखाने की सभी चीजों से वाकिफ था। तिजोरी की डुप्लीकेट चाबी उसने पहले ही बनवा ली थी। जान पहचान और पुराना कर्मचारी होने के नाते आते और जाते समय उसे किसी ने नहीं रोका। इसी वजह से वह आसानी से इतनी बड़ी चोरी करने में सफल रहा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *