
योगी आदित्यनाथ
लखनऊ: यूपी में मदरसों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यूपी सरकार उत्तर प्रदेश में मदरसों की मान्यता के नए नियमों को लागू करेगी। सरकार, मदरसा शिक्षा प्रणाली में बेहतर शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव करने जा रही है। मॉडर्न एजुकेशन के तहत हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान जैसे विषयों अनिवार्य किया जाएगा। पहले यह ऑप्शनल थे।
कमेटी का गठन हुआ
उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसा शिक्षा में सुधार और सुचारू संचालन के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है। डायरेक्टर, अल्प संख्यक कल्याण को उच्च स्तरीय कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कमेटी में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, वित्त और न्याय विभाग के विशेष सचिव सदस्य होंगे।
उच्च स्तरीय कमेटी कक्षा 9 से 12 तक के मदरसा शिक्षा के पाठ्यक्रम का पुनर्निर्धारण करेगी। मदरसों में छात्रों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों की व्यवस्था, नए शिक्षकों का चयन, विषय बार शिक्षकों का समायोजन जैसे विषयों पर भी कमेटी रिपोर्ट देगी।
मदरसे में कार्यरत शिक्षकों को विषयवार योग्यता को चिन्हित कर उनका प्रशिक्षण व ब्रिज कोर्स कराया जाएगा। मदरसों की मान्यता की शर्तों का दोबारा निर्धारण किया जाएगा। एक महीने में उच्च स्तरीय समिति अपनी रिपोर्ट देगी।
कॉपी अपडेट हो रही है…