
यूक्रेन ने रूस में कितनी तबाही मचाई।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अब पूरी तरह से चिंताजनक हालात में पहुंच गया है। यूक्रेन ने रूस के एयरबेस पर हमला कर के बड़ी संख्या में रूसी विमानों को तबाह कर दिया है। यूक्रेन के इस कदम ने रूस को बुरी तरह से भड़का दिया है। रूस बड़े स्तर पर यूक्रेन पर हमले कर रहा है। हालांकि, यूक्रेन द्वारा रूसी एयरबेस पर किए गए ड्रोन हमले को उसकी बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। अब यूक्रेन ने इस बात का खुलासा भी कर दिया है कि उसने रूस के कितने प्रतिशत बॉम्बर्स को तबाह कर दिया है।
रूस के कितने विमानों को निशाना बनाया गया?
रूस के एयरबेस पर ड्रोन हमले को यूक्रेन के सुरक्षा सेवा के प्रमुख वसील माल्युक ने लीड किया था। यूक्रेन ने इस हमले को ‘ऑपरेशन स्पाइडर्स वेब’ नाम दिया था। यूक्रेन द्वारा रूस की वायुसेना पर अब तक का सबसे आक्रामक हमला माना जा रहा है। यूरोपियन न्यूज एजेंसी NEXTA के मुताबिक, वसील माल्युक ने जानकारी दी है कि यूक्रेन के ड्रोन्स ने रूस में 41 बॉम्बर्स विमानों को निशाना बनाया है।
लिस्ट में कौन-कौन से विमान शामिल हैं?
यूक्रेन के सुरक्षा सेवा के प्रमुख वसील माल्युक ने जानकारी दी है कि यूक्रेन ने रूस के जिन बॉम्बर विमानों को निशाना बनाया है उनमें ए-50, टीयू-95, टीयू-22एम3 और टीयू-160 शामिल हैं। यूक्रेन के मुताबिक, कुल मिलाकर, रूस के 34% रणनीतिक क्रूज मिसाइल वाहक क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए हैं। इनमें परमाणु हमला करने वाले बॉम्बर्स शामिल हैं। यूक्रेन ने कहा है कि रूस को हुए इस नुकसान का अनुमानित मूल्य $7 बिलियन से अधिक है।
कैसे किया गया पूरा हमला?
यूक्रेन ने रूस के 5 एयरबेस पर कुल 117 ड्रोन्स से हमला किया था जिसमें 41 बमवर्षक विमान तबाह हो गए। यूक्रेन की इंटेलिजेंस एजेंसी डेढ साल से ड्रोन हमले की तैयारी कर रही थी, ट्रकों में ड्रोन छिपा कर रूस पहुंचाया गया था।