शादी के 21 दिन बाद घर में मचा कोहराम, हनीमून मनाने पत्नी के साथ गया था मेघालय, 11 दिन बाद युवक की मिली लाश


राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम

राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम

मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने मेघालय गया था, जिसका शव सर्च ऑपरेशन की टीम ने बरामद किया है। नवविवाहित करोबारी राजा रघुवंशी का शव शादी के 21 दिन बाद और लापता होने के 11 दिन बाद एक गहरी खाई से बरामद हुआ है।

23 मई की शाम से कपल लापता

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी 23 मई की शाम से चेरापूंजी के पास ओसारा हिल्स से लापता हो गए थे। इस दुखद घटना से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर वाले उनके सकुशल लौटने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस और बचाव दल पिछले 11 दिनों से लापता दंपति की तलाश में जुटे थे। 11 दिनों की खोजबीन के बाद राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला, जिसकी पुष्टि इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने की है।

रघुवंशी की पत्नी अभी तक नहीं मिली

खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण बचाव दल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब तक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम का कोई पता नहीं चल पाया है। स्थानीय पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। घटना के बाद से ही मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने अपहरण सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

कहां मिला राजा रघुवंशी का शव? 

इंदौर के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी मेघालय के मुख्यमंत्री से इस मामले पर चर्चा की थी। फिलहाल, सोनम को ढूंढने के प्रयास जारी हैं। रेस्क्यू टीम के अलावा अब सेना भी सर्च ऑपरेशन चला रही है और ड्रोन कैमरों से आस-पास के इलाकों में तलाशी की जा रही है। मृतक राजा रघुवंशी की किराए की एक्टिवा और कपड़ों का बैग जहां मिला था, उससे लगभग 25 किलोमीटर दूर उनका शव मिला है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही राजा की मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह एक दुर्घटना थी या मृत्यु का कोई और कारण है। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अब सभी की निगाहें सोनम की तलाश पर टिकी हैं।

(रिपोर्ट- भारत पाटिल)

ये भी पढ़ें-

भारत यात्रा पर पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना, PM मोदी ने की मुलाकात, जानिए दोनों देशों के बीच कैसा है रिश्ता

रांची जा रहे इंडिगो विमान से टकराया पक्षी, यात्रियों में मचा हड़कंप, पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *