1.5 टन Split AC की कीमत में भारी गिरावट, Flipkart ने 55% तक की कर दी भारी कटौती


1.5 Ton Split AC Discount, Split AC Price cut, 1.5 Ton Split AC Price down, 1.5 Ton Split AC Flipkar
Image Source : फाइल फोटो
फ्लिपकार्ट से डेढ़ टन स्प्लिट एसी को सस्ते में खरीदने का है शानदार मौका।

जून के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने तेज धूप वाली गर्मी काफी परेशान करने वाली है। उत्तर भारत के कई राज्यों में इस समय पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच चुका है। जून के महीने में पारा इससे ऊपर जाएगा और गर्मी जमकर परेशान करने वाली है। 45 डिग्री से ज्यादा तापमान वाली गर्मी से राहत देने में सिर्फ एयर कंडीशनर ही कारगर होता है। अगर आप अपने लिए एक नया स्प्लिट एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपक लिए गुड न्यूज है। 1.5 टन स्प्लिट एसी की कीमत में बड़ी गिरावट (Split AC Price Drop) हुई है जिससे आप इसे अब कम कीमत में भी खरीद सकते हैं। 

आपको बता दें कि इस समय फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को 1.5 टन स्प्लिट एसी पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है। अगर आप सस्ते में एसी खरीदना चाहते हैं तो यह खरीदारी का परफेक्ट समय है। फ्लिपकार्ट ने 1.5 टन इनवर्टर एसी की कीमत में 40% से ज्यादा की कटौती कर दी है। अच्छी बात यह है कि फ्लिपकार्ट ग्राहकों को फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ पुराने एसी को एक्सचेंज करने का भी मौका दे रहा है। आइए आपको स्प्लिट एसी के कुछ धमाकेदार डिस्काउंट के बारे में बताते हैं। 

1.5 Ton Split AC Flipkart Discount Offer

CARRIER 1.5 Ton Split AC

फ्लिपकार्ट CARRIER  के 1.5 टन स्प्लिट एसी पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। CARRIER  का 3 स्टार डेढ़ टन स्प्लिट एसी फ्लिपकार्ट में 68,290 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इस पर कंपनी ग्राहकों को 47% का धमाकेदार ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 35,990 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस पर 5500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। इस स्प्लिट एसी पर आपको कई सारे शानदार फीचर्स मिलते हैं। 

Voltas 1.5 Ton Split AC

वोल्टास का 1.5 Ton Split AC फ्लिपकार्ट पर 64,990 रुपये पर लिस्ट है। भीषण गर्मी के बीच फ्लिपकार्ट ने इसकी  कीमत में 46% का प्राइस कट कर दिया है। अब आप वोल्टास के इस दमदार स्प्लिट एसी को सिर्फ 34,990 रुपये खरीदकर घर ले जा सकते हैं। अगर आपके पास कोई पुराना स्प्लिट एसी है तो आप उसे 5500 रुपये तक में एक्सचेंज करा सकते हैं। 

Lloyd 1.5 Ton Split AC 

Lloyd का 1.5 Ton Split AC फ्लिपकार्ट पर 58,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह एक 3 स्टार स्प्लिट एसी है। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस पर 44% का हैवी डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 32,990 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस स्प्लिट एसी पर भी तगड़ा एक्सचेंज ऑफर दे रहा है।

LG 1.5 Ton Split AC

LG का 3 स्टार 1.5 टन स्प्लिट एसी फ्लिपकार्ट पर 84,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इस 3 स्टार डुअल इनवर्टर एसी पर फ्लिपकार्ट ग्राहकों को 55% का धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इस फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप इसे डेढ़ टन स्प्लिट एसी को सिर्फ 37,490 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। एलजी का यह धांसू एसी आपके बड़े कमरे को भी कुछ मिनट में ही शिमला जैसा ठंडा बना देगा। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस स्प्लिट एसी पर 5100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। 

Blue Star 1.5 Ton Split AC

अगर आप ब्लू स्टार का स्प्लिट एसी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास खरीदारी का शानदार मौका है। ब्लू स्टार 1.5 टन स्प्लिट एसी को फ्लिपकार्ट में 75000 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट इस स्प्लिट एसी में ग्राहकों को 40% का डिस्काउंट दे रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 44,490 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस एसी को खरीदने पर 5100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। 

यह भी पढ़ें- 16000 रुपये में मिल रहा Samsung Galaxy S24 Ultra, Amazon में औंधे मुंह गिरी कीमत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *