330 रुपये EMI में मिल रहा iPhone की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन, Amazon Sale ने कराई मौज


Smartphone Sale, Amazon, Lava
Image Source : FILE
Amazon Sale 7000mAh battrry featured smartphone lava bold in series

देसी ब्रांड Lava ने पिछले दिनों अपना एक और सस्ता फोन लॉन्च किया है। इस फोन की सेल आज से Amazon पर शुरू हो गई है। लावा का यह फोन 5000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को 330 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं। अमेजन पर इस फोन की खरीद पर कई तरह के बैंक डिस्काउंट और ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अपना पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर यह स्मार्टफोन और भी सस्ते में मिलेगा।

Lava Bold N1 Pro की सेल

लावा का यह फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज में आता है। इस फोन की कीमत 6799 रुपये है। इसकी खरीद पर 100 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 1250 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। यही नहीं, इसे आप 330 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।

Lava Bold N1 Pro के फीचर्स

  • लावा का यह फोन 6.67 इंच के HD+ पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।
  • यह फोन Unisoc T606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4GB फिजिकल और 4GB वर्चुअल रैम फीचर दिया गया है। इसके अलावा यह 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
  • Lava Bold N1 Pro में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह फोन Android 14 पर काम करता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलेगा।
  • इस फोन का बैक पैनल iPhone 16 Pro MAX की तरह लगता है। इसमें प्रीमियम ग्लॉसी ब्लैक डिजाइन दिया गया है और यह IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट फीचर से लैस है।
  • इस फोन के बैक में 50MP का AI ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का AI कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें –





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *