6 साल के रिसर्च के बाद बनी ये सीरीज, 62 दिनों में हुई थी शूट, भूल जाएंगे ‘क्रिमिनल जस्टिस’


Delhi Crime web series
Image Source : INSTAGRAM
इस सीरीज की रिसर्च में 6 साल लगे।

सच्ची घटना पर आधारित कोई भी फिल्म या सीरीज बनाने में बहुत समय लगता है क्योंकि इसे बिना रिसर्च के नहीं बनाया जा सकता है। हाल ही में रिलीज हुई ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ ने अपने तीन एपिसोड से तहलका मचा दिया है। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी धांसू सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी और सस्पेंस के आगे पंकज त्रिपाठी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद और खुशी भारद्वाज की क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 भी फेल है। इसने अपने नाम एमी इंटरनेशनल अवार्ड किया है। सच्ची घटनाओं पर बेस्ड इस सीरीज का पहला पार्ट 2019 में आया था और अब इस सीरीज का तीसरा पार्ट भी जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। निर्भया केस पर आधारित इस सीरीज की रिसर्च में 6 साल लगे।

आत्मा को झिंझोड़ देगी ये क्राइम सीरीज

ओटीटी पर सबसे ज्यादा क्राइम थ्रिलर सीरीज देखी जाती हैं और आज हम आपको एक ऐसी ही धांसू सीरीज के बारे में बता रहे हैं जो दिल्ली क्राइम पर बेस्ड हैं। इस सीरीज को अपने बेहतरीन कंटेंट के चलते आईएमडीबी पर 10 में से 8.5 की रेटिंग मिली है। इतना ही नहीं इसे एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड भी मिला है। हम बात कर रहे हैं 2019 में पहले सीजन के साथ दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रही वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ की। दिल्ली क्राइम को पहले सीजन के लिए 48वें एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवार्ड मिला था। डायरेक्टर रिची मेहता के डायरेक्शन में बनी दिल्ली क्राइम के पहले सीजन के कुल 7 एपिसोड थे। ऑडियंस की पसंद को देखते हुए इसका दूसरा सीजन 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। यह शो 5 एपिसोड का है और इसे एक साथ दुनिया भर में रिलीज किया गया था। अब तीसरे सीजन में भी नई धमाकेदार कहानी देखने को मिलेगी।

इस सीरीज के आगे ‘क्रिमिनल जस्टिस’ भी फेल

‘दिल्ली क्राइम’ निर्भया रेप कांड पर बनी थी। सच्ची घटना पर बनी इस सीरीज को शूट करने से पहले इस पर छह साल तक रिसर्च की गई थी। इसमें शेफाली शाह ने डिप्टी कमिश्नर बन सभी का दिल जीत लिया था। सीरीज में डिप्टी कमिश्नर वर्तिका चतुर्वेदी को निर्भया कांड के आरोपियों को खोजने का काम मिला था। सीरीज में शेफाली शाह के अलावा राजेश तैलंग, अनुराग अरोड़ा, रसिका दुग्गल और आदिल हुसैन भी नजर आए थे। दिल्ली में ये सीरीज 62 दिनों में शूट की गई थी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *