7000 रुपये से कम में मिल रहा 256GB स्टोरेज वाला Redmi Note 14 Pro, Flipkart पर कीमत हुई धड़ाम


Redmi Note 14 Pro
Image Source : FILE
रेडमी नोट 14 प्रो पर ऑफर

Redmi Note 14 Pro को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में सस्ते में खरीदा जा सकता है। रेडमी के इस साल लॉन्च होने वाले बजट फोन में बड़ा प्राइस कट किया गया है। फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसके 256GB वाले वेरिएंट की कीमत बेहद कम हो कई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह फोन 25,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

Amazon-Flipkart पर कीमत धड़ाम

अमेजन पर इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 779 रुपये का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। इस तरह से यह फोन यूजर्स को 22,200 रुपये की कीमत में मिल जाएगा। साथ ही इसे 1,260 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं। 

फ्लिपकार्ट पर इस फोन की खरीद पर 5% तक का कैशबैक एक्सिस बैंक कार्ड पर मिलेगा। इस तरह से यह फोन 24,500 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर यह आपको 7,000 रुपये से भी कम कीमत में मिलेगा। इस फोन की खरीद पर अच्छा एक्सचेंज ऑपर का लाभ मल रहा है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन और फैंटम पर्पल में मिलता है।

Redmi Note 14 Pro के फीचर्स

Redmi के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। रेडमी के इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, यह फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करेगा।

रेडमी का यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। रेडमी का यह फोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करता है।

इस फोन में 5,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही, यह 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन में IP69 रेटिंग का सपोर्ट मिलता है, जिसकी वजह से फोन पानी में भींगने या डूबने पर भी खराब नहीं होता है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमे 32MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें –





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *