
फैक्ट चेक।
Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन पर “श्री राम” लिखा गया है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन पर “श्री राम” लिखा गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक यूजर ने इसकी तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में वंदे भारत ट्रेन को दिखाया गया है, जिसे पूरी तरह से भगवा और काले रंग में रंग दिया गया है। इस ट्रेन पर भगवान राम की तस्वीर के साथ “श्री राम” लिखा हुआ है। इस पोस्ट में तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “नया भारत, मजबूत भारत, सांस्कृतिक विरासत को सहेजता भारत। वंदे भारत ट्रेन पर लिखा गया “श्री राम”। जय_श्री_राम” वहीं एक अन्य यूजर ने भी ऐसी ही तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की है। उसने कैप्शन में लिखा है, “वंदे भारत ट्रेन पर लिखा गया श्री राम। जय श्री राम।”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
फैक्ट चेक
चूंकि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। हमने इस तस्वीर को ध्यान से देखा तो इसपर ‘The Rail Pilot’ लिखा हुआ था। इसके बाद हमने इस अकाउंट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सर्च किया। इसमें हमें इंस्टाग्राम पर इसी नाम से एक अकाउंट मिला। इस अकाउंट पर हमें इस ट्रेन की तस्वीर भी मिली। हालांकि इसके कैप्शन में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि यह तस्वीर एआई के जरिए बनाई गई है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली एआई से बनाई गई तस्वीर।
इसके बावजूद हमने एआई डिटेक्टर टूल wasitai टूल की मदद लेते हुए तस्वीर की सत्यता की जांच की। इसमें भी इस तस्वीर को एआई की मदद से बनाया हुआ बताया गया। इससे यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है। किसी भी वंदे भारत ट्रेन को इस तरह से नहीं निर्मित किया गया है, जिस पर “श्री राम” लिखा हुआ हो।

एआई जेनरेटेड निकली तस्वीर।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को वंदे भारत ट्रेन पर श्री राम लिखा होने से जोड़कर वायरल किया जा रहा था। हालांकि फैक्ट चेक में ये दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।

 
                    