
यूपी योद्धा
मुंबई में हुई प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 के ऑक्शन में यूपी योद्धा फ्रैंचाइजी ने अपने स्क्वाड को मजबूत करने के लिए कई बड़े और अहम खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। जीएमआर स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली इस टीम ने जहां अपने पुराने सितारों को बनाए रखा, वहीं कुछ नए चेहरों के साथ टीम की ताकत को और बढ़ाया है। ऑक्शन के पहले दिन यूपी योद्धा ने शानदार रेडर गुमान सिंह को ₹1.0725 करोड़ की भारी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा, डिफेंस को मजबूत करने के मकसद से फाइनल बिड मैच (एफबीएम) का इस्तेमाल करते हुए महेंदर सिंह को ₹20 लाख में दोबारा साइन किया गया।
दूसरे दिन ईरानी डिफेंडर मोहम्मदरेजा की वापसी
ऑक्शन के दूसरे दिन भी यूपी योद्धा ने एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल किया और ईरान के स्टार डिफेंडर मोहम्मदरेजा काबूदरहांगी को ₹20 लाख में एक और सीजन के लिए अपनी टीम में बरकरार रखा। मोहम्मदरेजा अब तक पीकेएल में 23 मैच खेल चुके हैं और 24 टैकल पॉइंट्स के साथ डिफेंस लाइन में अहम भूमिका निभाते आए हैं। इसके अलावा टीम ने कोरिया के रेडर डोंग ग्योन ली (₹13.50 लाख), रोनक (₹9 लाख) और प्रणय विनय राणे (₹13 लाख) को भी अपने खेमे में शामिल किया, जो रेडिंग और ऑलराउंड डिपार्टमेंट में टीम को मजबूती देंगे।
पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा बरकरार
इस सीजन के लिए यूपी योद्धा ने कुल 12 खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया था। इनमें सुमित, आशु सिंह, भवानी राजपूत, साहुल कुमार और सुरेंदर गिल को एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स (ईआरपी) के तौर पर बनाए रखा गया। वहीं, हितेश, गगन गौड़ा एचआर और शिवम चौधरी रिटेन्ड यंग प्लेयर्स (आरवाईपी) के रूप में टीम का हिस्सा बने रहे। इसके अलावा जयेश विकास महाजन, गंगाराम, सचिन और केशव कुमार को एग्ज़िस्टिंग न्यू यंग प्लेयर्स (एनवाईपी) के रूप में बरकरार रखा गया है।
ऑक्शन के बाद यूपी योद्धा के हेड कोच जसवीर सिंह ने कहा कि हमारी रणनीति बिल्कुल साफ थी, टीम की कोर को बनाए रखना और ऐसे खिलाड़ियों को टीम में लाना जो हमारी खेल शैली और टीम फिलॉसफी के अनुरूप हों। गुमान रेडिंग में आक्रामक विकल्प देंगे, वहीं महेंदर, मोहम्मदरेजा और डोंग ग्योन ली डिफेंस और ऑलराउंड खेल में मजबूती लाएंगे। हमें विश्वास है कि इस बार हम पिछले प्रदर्शन से एक कदम आगे बढ़ेंगे।
यूपी योद्धा की पीकेएल 12 टीम: गुमान सिंह, मोहम्मदरेजा काबूदरहांगी, महेंदर सिंह, डोंग ग्योन ली, सुमित, आशु सिंह, भवानी राजपूत, साहुल कुमार, सुरेंदर गिल, हितेश, गगन गौड़ा एचआर, शिवम चौधरी, जयेश विकास महाजन, गंगाराम, सचिन, केशव कुमार, जतिन, रोनक, प्रणय विनय राणे।