एक्ट्रेस जिसने 46 बड़े अमिताभ बच्चन संग दिए थे रोमांट सीन, फिर 25 की उम्र किया सुसाइड, 6 पन्नों में सिमटी मौत की कहानी


jiah khan
Image Source : INSTAGRAM
इस एक्ट्रेस ने 44 बड़े अमिताभ बच्चन संग दिए थे रोमांट सीन

अमिताभ बच्चन के साथ सिनेमा जगत की कई एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं, जिसमें आज भी कुछ हसीना फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। हम ऐसी ही एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, जिसने 19 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था। वो कोई और नहीं बल्कि जिया खान हैं, जिसने 5 जून, 2013 को दुनिया को अलविदा कह दिया। जिया खान ने 25 की उम्र में खुदकुशी कर ली थी, जिसने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया था। एक्ट्रेस की मौत के 12 साल बाद भी लोग उन्हें भूल नहीं पाए हैं। जिया खान की मृत्यु आज तक एक रहस्य बनी हुई है।

डेब्यू से एक्ट्रेस की चमकी थी किस्मत

2007 में आई फिल्म ‘निशब्द’ ने अपनी कहानी या बॉक्स ऑफिस से तहलका नहीं मचाया था बल्कि इसे डेब्यू करने वाली 19 साल की जिया खान ने अमिताभ बच्चन संग रोमांटिक सीन देकर सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन इसे एक्ट्रेस जिया की किस्मत चमक गई। इस फिल्म के लिए जिया खान को फिल्म फेयर ने बेस्ट डेब्यू फीमेल की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया था। ‘निशब्द’ में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ को अपनी बेटी की दोस्त जिया खान से प्यार हो जाता है। ‘निशब्द’ के वक्त अमिताभ बच्चन की उम्र 65 साल और जबकि जिया खान सिर्फ 19 साल की थीं। इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था।

6 पन्नों में लिखी थी मौत की कहानी

जिया खान की आत्महत्या के बाद 10 जून, 2013 को उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली को इस मामले में आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस के सुसाइड केस में 10 साल बाद सूरज पंचोली को सबूत न मिलने पर निर्दोष साबित कर दिया गया। एक्ट्रेस के शव को उनके फ्लैट से बरामद किया गया। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो एक 6 पन्नों वाला सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें जिया ने एक्टर सूरज पंचोली की तरफ इशारा किया था। जिया की मौत के बाद उनकी मां राबिया खान ने एक्टर सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। राबिया खान का कहना है कि सूरज ने उनकी बेटी को सुसाइड करने के लिए उकसाया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *