
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
आईपीएल 2025 के बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस साल के कॉन्ट्रैक्ट में 4 नए प्लेयर्स को शामिल किया गया है। मिच हे, मुहम्मद अब्बास, जक फाउलकेस और आदि अशोक ये 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
ये चारों खिलाड़ी पिछले 12 महीनों में न्यूजीलैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में इन सभी प्लेयर्स का जुलाई में जिम्बाब्वे के दौरे और आने वाले समय में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेलना तय माना जा रहा है। अब आने वाले दिनों में इन प्लेयर्स पर न्यूजीलैंड के फैंस की नजरें रहेंगी।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने के बाद न्यूजीलैंड के CEO ने क्या कहा?
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ स्कॉट वेनिंक ने कहा कि मिच, मुहम्मद, आदि और जैक को कॉन्ट्रैक्ट मिलना इस बात को दर्शाता है कि न्यूजीलैंड के पास फ्यूचर के लिए कई टैलेंटेड प्लेयर्स मौजूद हैं। इन खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे बड़े लेवल पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और वह सभी न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हैं। यह लिस्ट इस बात को दर्शाता है कि न्यूजीलैंड के पास भविष्य के लिए कई प्रतिभशाली खिलाड़ी मौजूद हैं।
केन विलियमसन सहित इन सीनियर प्लेयर्स को नहीं मिली जगह
इस बार न्यूजीलैंड के कुल 20 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, फिन एलन, लॉकी फर्ग्युसन जैसे प्लेयर्स को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है। बोर्ड ने कहा कि वो इन सभी खिलाड़ियों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। आने वाले दिनों में प्रदर्शन के आधार पर उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर फैसला लिया जाएगा।
न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025/26 सीजन के लिए
आदित्य अशोक, माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, मुहम्मद अब्बास, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग।
यह भी पढ़ें
मुकेश कुमार ने क्यों पहनी 18 नंबर की जर्सी, BCCI ने तोड़ी चुप्पी, सामने आई बड़ी सच्चाई