
टैंकर पलटने के बाद रिफाइंड ऑयल लूटते हुए ग्रामीण।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में नेशनल हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गया। हादसे के तुरंत बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और टैंकर से बह रहे तेल को डिब्बों व बाल्टियों में भरकर अपने घर ले जाने लगे। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया।
तेल लूटने की मची होड़
दरअसल, पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा गांव के पास वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे का है। मंगलवार सुबह टैंकर सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रहा था। कठौरा गांव के पास ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिससे टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें भरा रिफाइंड ऑयल सड़क किनारे बहने लगा। यह देख आसपास के ग्रामीण जमा हो गए और तेल लूटने की होड़ मच गई।
वायरल हो रहा वीडियो
ग्रामीण बाल्टी, डिब्बे सहित कई बर्तनों में रिफाइंड तेल भरकर ले गए। इसी दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग कीचड़ में से रिफाइंड ऑयल छान-छानकर ले जाते हुए भी देखे जा सकते हैं। गंदगी, मिट्टी या कीचड़ की भी किसी ने परवाह नहीं की।
हादसे में टैंकर चालक घायल
हादसे में टैंकर चालक रामराज पुत्र राम मिलन, निवासी बहादुरपुर हैदरगढ़, जिला बाराबंकी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फिसहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
(रिपोर्ट- आलोक श्रीवास्तव)