
मां के साथ नजर आ रही इस बच्ची को आपने पहचाना?
पिछले कुछ सालों में कई कियारा, आलिया सहित कई बॉलीवुड हसीनाओं ने बॉलीवुड से साउथ का रुख किया है और कई साउथ हसीनाओं ने अपने बॉलीवुड डेब्यू से धमाल मचाया। अब जल्दी ही साउथ सिनेमा की एक और बड़ी स्टार बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है। खास बात तो ये है कि भले ही इस एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है, लेकिन हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच भी इनकी कम लोकप्रियता नहीं है। फोटो में नजर आ रही ये बच्ची वही स्टार है, जो अपने नो-मेकअप लुक से सबको अपना दीवाना बना चुकी है। क्या आपने फोटो में अपनी मां के साथ पोज दे रही इस क्यूट बच्ची को पहचाना? जी हां, फोटो में नजर आ रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि नेचुरल ब्यूटी के नाम से मशहूर साई पल्लवी हैं।
साई पल्लवी की पहली फिल्म
साई पल्लवी ने 2015 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म ‘प्रेमम’ थी, जिसमें उन्होंने मलार की भूमिका निभाई थी। अल्फोंस पुथ्रेन के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक मलयालम रोमांटिक कॉमेडी थी और इस फिल्म में साई के अभिनय को खूब सराहा गया। साई साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए मशहूर हैं। वह फिल्मों में भी कम से कम मेकअप ही रखती हैं और अपने प्यारे अंदाज से हर किसी को अपना बना लेती हैं। जहां बाकि की हसीनाएं अपने ग्लैमरस लुक के लिए मशहूर हैं, वहीं सादगी का जिक्र जब होता है तो साई पल्लवी का नाम लिया जाता है।
बुर्का पहनकर अपनी फिल्म देखने जाती थीं साई पल्लवी
साई पल्लवी ने खुद ये बात बता चुकी हैं कि शुरुआती दिनों में वह अपनी फिल्म देखने के लिए बुर्का पहनकर सिनेमाघर जाती थीं। ऐसा करने के पीछे का ये कारण था कि वह नहीं चाहती थीं कि लोग उन्हें पहचानें और किसी तरह की भीड़ इकट्ठी हो। ऐसे में वह बुर्का पहनकर जातीं, अपनी फिल्मों पर दर्शकों के रिएक्शन देखतीं और खुद भी फिल्म एंजॉय करतीं वो भी बिना किसी हो-हल्ला के। साई पल्लवी एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शानदार डांसर भी हैं और एक मेधावी छात्रा रही हैं।
रामायण से कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू
साई पल्लवी ने जॉर्जिया की स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, त्बिलिसी से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। साई के करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर अभिनेत्री तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस किया है। फिल्मों से पहले उन्होंने कई डांस रियेलिटी शोज में भी हिस्सा लिया। अब साई पल्लवी नितीश तिवारी की ‘रामायण’ से अपना डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में जहां वह माता सीता के किरदार में नजर आएंगी, वहीं रणबीर कपूर श्रीराम बन हैं। इस फिल्म की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग से कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थीं, जिसमें रणबीर श्रीराम और साई माता सीता के लुक में दिखाई दी थीं।