
‘रामायण’ के अरुण गोविल
स्क्रीन पर कई एक्टर्स ने भगवान राम का किरदार निभाया है, लेकिन किसी को भी अरुण गोविल जितनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई। वे एक ऐसे दिग्गज अभिनेता हैं, जिनकी लोग पूजा करते हैं। राम के किरदार में वे इतने लोकप्रिय हुए कि उन्हें देख फैंस उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में यादगार रोल निभाए हैं, लेकिन नेम-फेम रामानंद सागर की ‘रामायण’ से मिला। दिग्गज अभिनेता से जब पूछा गया कि आज के समय में कौन सा एक्टर है जो भगवान राम का रोल निभाने के लिए सही है तो उन्होंने सीधा जवाब दिया और उस एक्टर का नाम भी बताया।
कौन होगा ‘रामायण’ का नया राम?
एक्टर से राजनेता बने अरुण गोविल आज मेरठ से बीजेपी सांसद हैं। रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण अब फिर से खबरों में हैं। उन्होंने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि बड़े या छोटे पर्दे पर कौन सा एक्टर भगवान राम का किरदार अच्छे से प्ले कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘तीन-चार लोगों ने फिर से रामायण बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें वह सफलता हासिल नहीं हुई जिसकी उन्हें उम्मीद की थी… मुझे नहीं लगता कि हमारे जीते-जी किसी को रामायण को फिर से बनाने की कोशिश करनी चाहिए।’ अरुण ने आगे कहा, ‘जहां तक बात किसी एक्टर के राम का किरदार निभाने की है तो सभी सितारे इस रोल को निभाने के लिए सही है। शायद अब इंडस्ट्री के बाहर से किसी को कास्ट करना चाहिए।’
फिल्मों में भी जलवा दिखा चुके अरुण गोविल
रामानंद सागर की ‘रामायण’ 38 साल पहले 1987 में आया था। इसे देखने का क्रेज आज भी लोगों में देखने को मिलता है। वहीं बात करें अरुण गोविल की तो, उन्होंने 1977 की फिल्म ‘पहेली’ से डेब्यू किया था जो राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थी। इतना ही नहीं उन्होंने हिंदी के अलावा भोजपुरी, ब्रज भाषा, उड़िया और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है। अब, अरुण गोविल राजनीति में एक्टिव हैं। वे मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं।