गोविंदा-अनिल कपूर की हीरोइन, ‘जल्लाद’ ने बनाया बॉलीवुड की रानी, रातोंरात हुईं गायब, अब कहां हैं रंभा?


Rambha
Image Source : INSTAGRAM
रंभा।

फिल्मी दुनिया में ऐसी कुछ ही अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। इनमें सलमान खान की ‘जुड़वा’ को-स्टार रंभा भी शामिल हैं। रंभा ने बॉलीवुड में 90 के दशक के दौरान गोविंदा, सलमान खान और अनिल कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम किया, जो उस दौर के टॉप स्टार थे। वहीं साउथ सिनेमा के भी लीडिंग कलाकारों के साथ काम किया। रंभा उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने हिंदी के साथ-साथ साउथ सिनेमा लवर्स के दिलों में भी अपनी जगह बनाई। आज रंभा का जन्मदिन है। अभिनेत्री आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं, इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

रंभा का असली नाम

5 जून 1976 को जन्मीं रंभा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपना नाम बदलकर फैंस के बीच अपनी पहचान बनाई है। आंध्रप्रदेश में जन्मीं रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है, लेकिन उन्होंने फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के लिए अपना नाम बदल लिया और अमृता बन गईं। लेकिन, ये नाम उन्हें ज्यादा रास नहीं आया और फिर रंभा के नाम से पहचानी गईं। रंभा ने ज्यादातर साउथ फिल्मों में काम किया, लेकिन बॉलीवुड में भी कम पसंद नहीं की गईं। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी।

बॉलीवुड और साउथ के टॉप एक्टर्स के साथ काम किया

अपने करियर में रंभा ने साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स के साथ काम किया। अभिनेत्री के साउथ करियर की बात करें तो उन्होंने दग्गुबाती वेंकटेश, रजनीकांत, थलापति विजय, वी रविचंद्रन और ममूटी जैसे स्टार्स के साथ काम किया। वहीं बॉलीवुड में गोविंदा और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई। इनके अलावा रंभा ने अक्षय कुमार, अजय देवगन और अनिल कपूर जैसे स्टार्स के साथ भी स्क्रीन शेयर किया। लेकिन, अब वह लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। अभिनेत्री आखिरी बार मलयाली फिल्म ‘फिल्मस्टार’ में नजर आई थीं।

‘जल्लाद’ ने बनाया स्टार

रंभा ने 16 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। लेकिन, उन्हें मशहूर किया 1995 में रिलीज हुई ‘जल्लाद’ ने। यही वो फिल्म थी, जिसके साथ रंभा ने बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह जुड़वा, जंग, कहर, मैं तेरे प्यार में पागल, बंधन, बाहरवाली, दानवीर, बेटी नंबर वन, दिल ही दिल में जैसी फिल्मों में नजर आईं और तारीफें बटोरीं।

अब कहां हैं रंभा?

रंभा आखिरी बार 2011 में रिलीज हुई ‘सुपरस्टार’ में नजर आई थीं, जो एक मलयाली फिल्म थी। अभिनेत्री ने 2010 में बिजनेसमैन इंद्र कुमार पद्मनाथन से तिरुमाला में शादी की थी। फिलहाल रंभा अपना पूरा समय अपने परिवार को दे रही हैं। अभिनेत्री के तीन बच्चे हैं और वह अपने पति और बच्चों के साथ कनाडा में रह रही हैं। अभिनेत्री ने 2011 में अपनी पहली बेटी लान्या को जन्म दिया। इसके बाद 2015 में उन्होंने छोटी बेटी साशा और 2018 में बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *