
कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं के कपड़ों पर दिया बयान।
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जिसपर चर्चाएं हो रही हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने की आदत पर असहमति जताई है। विजयवर्गीय ने कहा है कि उन्हें कम (छोटे) कपड़े पहनने वाली महिलाएं अच्छी नहीं लगती है। विजयवर्गीय ने आगे ये भी कहा है कि वह छोटे या खुले कपड़े पहनने वाली लड़कियों के साथ फोटो खिंचवाने से भी इनकार कर देते हैं। आइए जानते हैं कि कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा बयान क्यों और किस परिपेक्ष्य में दिया है।
महिलाओं को लेकर क्या बोले विजयवर्गीय?
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को इंदौर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये बयान दिया है। इस दौरान विजयवर्गीय भाजपा की के स्थानीय इकाई के अध्यक्ष सुमित मिश्रा के संक्षिप्त भाषण की तारीफ की और कहा कि भाषण छोटा ही दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा- एक विदेशी कहावत है जो अच्छी तो नहीं है लेकिन इसकी काफी चर्चा होती है। विदेश में कहते हैं कि जैसे कम कपड़े पहनने वाली लड़की खूबसूरत होती है, वैसे ही कम भाषण देने वाला नेता भी बढ़िया होता है। विदेश में ऐसा कहा जाता है लेकिन मैं इस कहावत को नहीं मानता हूं। भारत में महिलाओं को देवी का स्वरूप माना जाता है और वह खूब अच्छे कपड़े पहने।”
भारत और विदेश को लेकर विजयवर्गीय ने क्या कहा?
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें कम कपड़े पहनने वाली महिला अच्छी नहीं लगी। उन्होंने बताया कि कई बार बच्चियां उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आती हैं लेकिन वह उनसे पहले अच्छे कपड़े पहन कर आने को कहते हैं। विजयवर्गीय ने कहा- भारत में कोई लड़की अच्छे और सुंदर कपड़े पहने, अच्छा श्रृंगार करे और अच्छे गहने पहने, तो उन्हें काफी सुंदर माना जाता है। लेकिन विदेश में कम कपड़े पहनने वाली महिलाओं को अच्छा मानते हैं। ये उनकी सोच है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- ‘जो भगवान राम, कृष्ण को नहीं मानता वह सच्चा मुसलमान नहीं’, BJP नेता जमाल सिद्दीकी का बयान