‘फैजल और सरदार खान का बाप’, एक्टर जिसे गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद मिली गुमनामी, अब बदली किस्मत तो खरीदा 10 करोड़ी आशियाना


Jaideep Ahlawat
Image Source : INSTAGRAM
जयदीप अहलावत

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के ज्यादातर एक्टर आज बॉलीवुड में स्टार बन गए हैं। फिल्म रिलीज होते ही सरदार खान जिसे मनोज बाजपेयी ने प्ले किया और फैजल खान जिसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया, दोनों ही किरदारों को खूब तारीफें मिलीं। इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी भी बॉलीवुड में हिट हो गए और पॉपुलर एक्टर बन गए। लेकिन सरदार खान और फैजल खान दोनों के बाप का किरदार निभाने वाले एक्टर ‘जयदीप अहलावत’ दमदार एक्टिंग के बाद भी इस फिल्म की पॉपुलरिटी से अछूते रह गए। फिल्म हिट हो गई और सभी स्टार बन गए लेकिन जयदीप गुमनामी में चुपचाप काम करते रहे। लेकिन अपनी एक्टिंग और मेहनत की दम पर आज जयदीप भी बॉलीवुड के स्टार बन गए हैं और अब तक जयदीप ने मुंबई में 10 करोड़ रुपयों की कीमत का घर भी खरीद लिया है। लेकिन यहां तक की जर्नी जयदीप के लिए आसान नहीं रही। 

आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे जयदीप

लंबी-चौंड़ी कदकाठी के मालिक जयदीप अहलावत हरियाणा से आते हैं और आर्मी में जाने का सपना देखते थे। जयदीप ने इसके लिए प्रयास भी किए लेकिन एग्जाम नहीं निकाल पाए और आर्मी में जाने से चूक गए। इसके बाद जयदीप ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला लिया। जयदीप ने पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आ गए। जयदीप ने साल 2010 में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘खट्टा मीठा’ से अपने करियर की शुरुआत की और इसमें एक नेगेटिव किरदार निभाया। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली और जयदीप को पहचान नहीं मिल पाई। इसके बाद जयदीप छोटे-मोटे किरदार निभाते रहे और आक्रोश में भी काम किया। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘रॉकस्टार’ में भी जयदीप ने एक छोटा और उनके बड़े भाई का किरदार निभाया। इसके बाद जयदीप के हाथ लगी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जिसमें उन्होंने सरदार खान के बाप और फैजल खान के दादा का किरदार निभाया। इस किरदार में जयदीप ने कमाल का काम किया लेकिन फिर भी उनकी किस्मत नहीं चमकी और पहचान नहीं मिली। इसके बाद भी जयदीप लगे रहे और फिल्मों में छोटे किरदार निभाते रहे। 

कमांडो में मिला लीड विलेन का किरदार

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘कमांडो’ में विद्युत जामवाल ने कमाल का एक्शन दिखाया और लोगों को फिल्म भी पसंद आई। इस फिल्म में जयदीप ने ही विलेन का किरदार निभाया था जो काफी पॉपुलर रहा। इस फिल्म से जयदीप को पहचान मिली और सिलसिला आगे बढ़ता रहा। जयदीप ने गब्बर इज बैक, रईस, भांगओवर और राजी जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। लेकिन सबसे ज्यादा पहचान जयदीप को दिलाई ओटीटी पर आई सीरीज पाताल लोक ने। इस सीरीज में जयदीप ने इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया और इस किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया। जयदीप को इस सीरीज ने स्टार बना दिया और इसके बाद जयदीप ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज भी जयदीप अक्सर हीरो और विलेन दोनों के ही किरदारों में कमाल करते हैं। 

मुंबई में खरीदा 10 करोड़ का घर

अब जयदीप बॉलीवुड के एक जाने-माने स्टार बन गए हैं और उनके पास फिल्मों-सीरीज का ढेर लगा रहता है। बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘ज्वैल थीफ’ में जयदीप ने विलेन का किरदार निभाया और कमाल का काम दिखाया। इस किरदार को भी लोगों ने खूब प्यार दिया। अब जयदीप बॉलीवुड में हर तरह के किरदारों को निभाने वाले सितारे बन गए हैं। हाल ही में जयदीप ने भी 10 करोड़ रुपयों का घर लिया है और अब मुंबई में अपना स्थाई निवास बना चुके हैं। जयदीप के खाते में अभी 4 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पड़े हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *