बेंगलुरु भगदड़: CM सिद्धारमैया ने पुलिस कमिश्नर समेत कई को किया सस्पेंड, गिरफ्तार होंगे RCB के प्रतिनिधि


बेंगलुरु भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन।
Image Source : PTI
बेंगलुरु भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 में RCB की जीत को लेकर बेंगलुरु में आयोजित समारोह के दौरान मची भगदड़ के मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर कमिश्नर लेवल तक के अधिकारी सस्पेंड कर दिए गए हैं। वरिष्ठ IPS अफसर सीमांत कुमार सिंह को अगले आदेश तक बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। बता दें कि बुधवार को बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे। घटना को लेकर हंगामा खड़ा होने के बाद अब सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या बोले सिद्धारमैया?

बेंगलुरु में भगदड़ के मामले को लेकर गुरुवार की शाम कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा- “कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर, स्टेशन हाउस मास्टर, स्टेशन हाउस ऑफिसर, एसीपी, सेंट्रल डिवीजन डीसीपी, क्रिकेट स्टेडियम प्रभारी, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।” सिद्धारमैया ने कहा है कि प्रथम दृष्टया इन अधिकारियों की तरफ से लापरवाही और गैरजिम्मेदारी देखने को मिली है। इस कारण इन्हें सस्पेंड करने का फैसला किया गया है।

इन पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

  • पुलिस कमिश्नर
  • एडिशनल कमिश्नर
  • DCP सेंट्रल ज़ोन
  • ACP सेंट्रल ज़ोन
  • ACP इंचार्ज स्टेडियम
  • SHO कब्बन पार्क

RCB समेत कई अन्य के प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी का निर्देश

कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने पुलिस को निर्देश दिया है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), डीएनए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को गिरफ्तार किया जाए। सीएम सिद्धारमैया ने आगे ये भी बताया है कि बेंगलुरु में भगदड़ की घटना की जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज माइकल कुन्हा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है। आयोग 30 दिनों के भीतर इस मामले में रिपोर्ट सौंपेगा।

CID को सौंपी गई जांच

सीएम सिद्धारमैया ने आगे कहा कि विधायक, मंत्री, उपमुख्यमंत्री या मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे कार्यकाल के दौरान कभी ऐसी घटना नहीं हुई है। इस घटना ने हमें बहुत झकझोर दिया है। मामले में मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो चुकी है। वहीं, RCB, डीएनए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ जांच अब सीआईडी ​​को सौंप दी गई है।

सीमांत कुमार सिंह बने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर

एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को गुरुवार को अगले आदेश तक बेंगलुरु पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया। अधिसूचना में कहा गया है, ‘सीमांत कुमार सिंह, आईपीएस (केएन: 1996), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन टास्क फोर्स, बेंगलुरु को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाता है और अगले आदेश तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त, बेंगलुरु सिटी, बेंगलुरु के रूप में तैनात किया जाता है।’

ये भी पढ़ें- 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *