
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच तनाव।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगी रहे अरबपति कारोबारी एलन मस्क के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दरअसल, एलन मस्क ट्रंप के हस्ताक्षर वाले ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की लगातार आलोचना कर रहे हैं। इसके बाद अब गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने भी जनाब दिया और एलन मस्क के रुख को लेकर निराशा जताई। ट्रंप के बयान के बाद अब एलन मस्क बुरी तरह से भड़क उठे हैं और उन्होंने ट्रंप को एहसान गिनाना भी शुरू कर दिया है।
मस्क को ‘ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम’- डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एलन मस्क के साथ अपने मतभेदों को लेकर जवाब दिया है। उन्होंने मस्क पर निशाना साधते हुए कहा है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स को अब भी व्हाइट हाउस की याद सता रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने आगे ये भी कह दिया कि एलन मस्क को ‘ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम’ हो गया है।
‘…तो चुनाव हार जाते ट्रंप’- एलन मस्क
X के मालिक एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं। एलन मस्क ने X पर एक ट्वीट में कहा- “मेरे बिना, डोनाल्ड ट्रंप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव हार जाते। डेमोक्रेट्स सदन पर नियंत्रण कर लेते और रिपब्लिकन सीनेट में 51-49 के अनुपात में होते।” मस्क ने ट्रंप को कृतघ्न तक बता दिया है।
बिल को लेकर ट्रंप और मस्क के अलग-अलग दावे
डोनाल्ड ट्रंप ने विवाद के केंद्र बने उनके बिल को लेकर कहा- “एलन मस्क इस बिल के बारे में किसी भी अन्य शख्स से ज्यादा जानते थे। मस्क को समस्या तब हुई जब उन्हें पता लगा कि मैं EV की अनिवार्यता में कटौती करने वाला हूं। हालांकि, इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा- “यह बिल मुझे एक बार भी नहीं दिखाया गया है। इस बिल को रात के अंधेरे में इतनी तेजी से पारित कर दिया गया है कि कांग्रेस में कोई भी इसे पढ़ भी नहीं सका।”
आपको बता दें कि मस्क कुछ समय पहले तक ट्रंप के प्रबल समर्थक और सलाहकार भी थे। ट्रंप ने खर्चों में कटौती के लिए बनाए गए विभाग को मस्क को सौंपा था। हालांकि, हाल ही में मस्क ने अपना पद छोड़ दिया था और अब खुलकर ट्रंप की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘रूस-यूक्रेन को कुछ समय तक लड़ने देना बेहतर होगा’, डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के क्या हैं मायने?
डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ खोला मोर्चा, दिए जांच के आदेश; जानें पूरा मामला
