स्टारकिड संग जमेगी विक्रांत मैसी की जोड़ी, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की पहली झलक आई सामने


Aankhon Ki Gustaakiyan Teaser, vikrant massey, shanaya kapoor
Image Source : INSTAGRAM
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर।

इस बारिश के मौसम में आंखों की गुस्ताखियां रिलीज होने वाली है, जो लेकर आ रही है एक प्यारी सी लव स्टोरी। इसमें विक्रांत मैसी और शनाया कपूर नजर आएंगे। पहले पोस्टर के बाद अब इसका टीजर रिलीज हो गया है, जो प्यार, इमोशन और खूबसूरत पलों से भरा है। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे दो लोग अचानक मिलते हैं और उनकी कहानी शुरू हो जाती है। बिना ज्यादा बात किए, इशारों और संगीत के जरिए प्यार गहराता है, लेकिन बाद में दूरी भी दिखती है। टीजर में डांस और सफर के कुछ सीन इस रिश्ते को और खास बनाते हैं।

विशाल मिश्रा के म्यूजिक की टीजर में झलक

कहानी पूरी तरह नहीं बताई गई है, लेकिन साफ है कि दोनों के बीच प्यार है और कुछ फैसले उन्हें अलग कर सकते हैं। विक्रांत एक भावुक किरदार में हैं और शनाया अपनी पहली फिल्म में ही असर छोड़ती हैं। टीजर में विशाल मिश्रा का संगीत और खूबसूरत लोकेशन इस लव स्टोरी को और भी खास बनाते हैं। फिल्म को जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स ने प्रजेंट किया है। इसे मानसी बागला और वरुण बागला ने प्रोड्यूस किया है, डायरेक्टर हैं संतोष सिंह और कहानी भी मानसी बागला ने ही लिखी है। फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यहां देखें टीजर

इन फिल्मों में नजर आएंगे शनाया और विक्रांत

शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म अब जल्द ही आ रही है। इसके साथ ही वह बेजॉय नांबियार की आने वाली फिल्म ‘तू या मैं’ का भी हिस्सा हैं, जिसमें उनके साथ आदर्श गौरव नजर आएंगे। इस फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर हाल ही में जारी किया गया और इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। वहीं दूसरी ओर विक्रांत मैसी लगातार नए प्रोजेक्ट्स के साथ अपने करियर को विस्तार दे रहे हैं। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के अलावा, वह एक बायोपिक में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसका नाम व्हाइट है। इसके अलावा वह राजकुमार हिरानी की आने वाली वेब सीरीज पर भी काम कर रहे हैं और खबर है कि वह फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ के लिए भी बातचीत कर रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *