
कटक रेलवे स्टेशन पर टला हादसा।
भारत में जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने की कोशिश में कई लोग हादसे का शिकार होते रहते हैं। हालांकि, कई बार सुरक्षाकर्मी या आम लोग भी देवदूत बनकर सामने आते हैं और संकट में फंसे लोगों की जान बचा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक यात्री की जान बचा ली। यह घटना 5 जून 2025 को सुबह 8:05 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई है।
कैसे बची यात्री की जान?
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के रहने वाले 44 साल के मोहम्मद मुजाहिर, किशनगंज जाने के लिए ट्रेन नंबर 22503 कन्याकुमारी–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, ट्रेन पहले ही चल चुकी थी और तेज होती रफ्तार में उनका पैर फिसल गया। वह सीधे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खतरनाक जगह की ओर गिरने लगे। उसी वक्त पास में ड्यूटी पर तैनात RPF कांस्टेबल तुलु बेहरा ने तुरंत स्थिति को भांप लिया। बिना एक पल गंवाए वह दौड़े और झट से मुसाफिर को पकड़ लिया। उन्होंने मजबूती से मुजाहिर का हाथ पकड़कर खींचा और कुछ ही सेकंड में उन्हें ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया।
यात्री की हालत क्या है?
RPF कांस्टेबल द्वारा यात्री की जान बचाने की पूरी घटना स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। 39 सेकंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे कांस्टेबल बेहरा ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक अनजान यात्री को मौत के मुंह से बाहर खींचा। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मोहम्मद मुजाहिर को कोई गंभीर चोट नहीं आई। उन्हें स्टेशन पर प्राथमिक इलाज देने के बाद आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। इस घटना के दौरान ट्रेन की आवाजाही पर भी कोई असर नहीं पड़ा।
RPF कांस्टेबल को मिला इनाम
कांस्टेबल तुलु बेहरा की इस बहादुरी को सराहा जा रहा है। ओडिशा के डीजीपी वाईबी खुरानिया ने उन्हें ₹2,500 इनाम देने की भी घोषणा की है। वहीं रेलवे एवं तटीय सुरक्षा के एडीजी अरुण बोथरा ने स्वयं बेहरा से बात कर उनकी हिम्मत और सतर्कता की तारीफ की है। कटक स्टेशन पर हुई यह घटना एक सबक भी है कि यात्रियों को कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। एक पल की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। (रिपोर्ट: शुभम कुमार)
ये भी पढ़ें- VIDEO: लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में अग्निवीर जवानों की शानदार पासिंग आउट परेड, आप भी देखें
VIDEO: राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़, शिलांग में मिला आखिरी CCTV फुटेज