
जियो के पास अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कई तरह के सस्ते प्लान्स मौजूद हैं।
रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास करीब 47 करोड़ से ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं। अपने करोड़ों यूजर्स को कंपनी कई तरह के सस्ते और किफायती प्लान्स ऑफर करती है। अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर होने वाली है। हम आपको जियो का एक ऐसा सस्ता रिचार्ज प्लान बताने वाले हैं जिसमें आपको कम कीमत में कई दिनों के लिए लंबी वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ आप एक बार में ही बार-बार रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाएंगे।
आपको बता दें कि मोबाइल यूजर्स को राहत देने के लिए टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी आफ इंडिया ने टेलिकॉम कंपनियों को कुछ महीने पहले बिना डेटा वाले प्लान्स लॉन्च करने के निर्देश दिए थे। TRAI के इस निर्देश के बाद जियो ने ग्राहकों के लिए दो सस्ते और जबरदस्त प्लान्स लॉन्च किए थे। जियो के ये दोनों प्लान्स Voice only Plans थे।
सस्ते रिचार्ज प्लान ने कराई मौज
अगर आप बार बार रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप 448 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में आपको 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। आप 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। कंपनी ग्राहकों को फ्री कॉलिंग के साथ सभी नेटवर्क के लिए फ्री एसएमएस भी देती है। रिचार्ज प्लान में आपको सभी नेटवर्क के लिए कुल 1000 एसएमएस मिलते हैं।
जियो के सस्ते रिचार्ज प्लान ने कराई मौज।
प्लान में नहीं मिलेगी ये सुविधा
आपको बता दें कि यह एक वॉइस ओनली प्लान है इसलिए आपको इसमें इंटरनेट की सुविधा नहीं मिलेगी। अगर आपको फ्री कॉलिंग के साथ-साथ डेटा चाहिए तो आप 899 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं। इसमें आपको 90 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 20GB डेटा एक्स्ट्रा भी दे रही है।
448 रुपये के रिचार्ज प्लान में जियो यूजर्स को कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं। अगर आप टीवी चैनल्स देखते हैं तो आपको इसके लिए जियो टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इसके अलावा इसमें आपको जियो एआई क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
यह भी पढ़ें- Free सर्विस देने वाले WhatsApp से आखिर कंपनी की कैसे होती है कमाई, यहां जानें