
Image Source : Instagram
बीते रोज बॉलीवुड के 2 दर्जन सितारों से सजी फिल्म ‘हाउसफुल-5’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख लीड रोल में नजर आ रहे हैं। हाउसफुल-5 का रिव्यू अच्छा आया है और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। पहले दिन फिल्म ने 23 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है और हिट की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में अभिषेक बच्चन के लिए ये फिल्म लकी चार्म साबित होने वाली है। अगर ये फिल्म हिट होती है तो अभिषेक को भी 9 साल बाद एक बड़ी हिट का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। इससे पहले अभिषेक बच्चन को 9 साल पहले हाउसफुल-3 में ही बॉक्स ऑफिस सफलता मिली थी। हालांकि अभिषेक ने इन 9 सालों में कई बेहतरीन फिल्में कीं और दमदार एक्टिंग से जमकर तारीफें भी बटोरीं। इनमें से कुछ कहानियां ओटीटी पर आईं और कुछ सिनेमाघरों में। लेकिन सिनेमाघरों में आई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं छोड़ पाईं।

Image Source : Instagram
अभिषेक बच्चन बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर चुके हैं। साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अभिषेक की पहली फिल्म भी एवरेज रही थी और उन्हें हीरो बना गई थी। इसके बाद अभिषेक लगातार फिल्में करते रहे जिनमें ‘तेरा जादू चल गया’, ‘बस इतना सा ख्वाब है’, ‘हां मैंने भी प्यार किया है’, ‘शरारत’, ‘ओम जय जगदीश’ और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ शामिल हैं।

Image Source : Instagram
अब तक 74 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक ने अपनी दमदार एक्टिंग से कई बार लोगों का दिल जीता है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाए। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म हाउसफु-3 उनकी हिट फिल्म रही थी। इसके बाद अभिषेक ने दमदार कहानियों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से जान फूंकी और खूब तारीफें बटोरीं। लेकिन फिर भी कमाई के मामले में ये फिल्में कोई खास प्रभावित नहीं कर पाईं।

Image Source : Instagram
हाउसफुल-3 के बाद रिलीज हुई फिल्म ‘सरकार-3’ भी बॉक्स ऑफिस पर कोई असर नहीं छोड़ पाई थी। इसके बाद अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ में अभिषेक ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और खूब तारीफें बटोरीं। हालांकि ये फिल्म कमाई के मामले में कुछ खास नहीं रही। इसके बाद लूडो, द बिग बुल, बॉब विश्वास जैसी फिल्मों में भी कमाल का काम किया। लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्में अच्छी नहीं चलीं।

Image Source : Instagram
साल 2022 में आई फिल्म ‘दसवीं’ को ओटीटी पर रिलीज किया गया जिसमें अभिषेक ने एक हरियाणवी किरदार निभाया और खूब तारीफें बटोरी। इस फिल्म में अभिषेक ने यामी गौतम के साथ किरदार को खास मुकाम पर पहुंचाया। इसके बाद ओटीटी फिल्म ‘घूमर’ में अभिषेक ने सयामी खेर के साथ दमदार किरदार प्ले किया। जिसमें अभिषेक एक बेहद टैलेंटेड स्पिनर का रोल प्ले करते हैं। इस किरदार में भी अभिषेक ने जान फूंक दी थी।

Image Source : Instagram
अब अभिषेक हाउसफुल-5 में लीड रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में तीन जॉली हैं जिनमें से एक जॉली अभिषेक बच्चन हैं और दो रितेश और अक्षय कुमार ने प्ले किए हैं। अभिषेक बच्चन के लिए अब हाउसफुल-5 लकी चार्म साबित होने वाली है। फिल्म ने पहले दिन 23 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। अब दूसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है और लोगों को काफी पसंद भी रही है। फिल्म में एक अनोखा और नया कॉन्सेप्ट भी डाला गया है जिसमें कहानी के 2 अंत हैं और दोनों अलग-अलग स्क्रीन पर दिखाए जा रहे हैं।