इंग्लैंड के प्लेयर ने लिया क्रिकेट से ब्रेक, भारत के खिलाफ सीरीज में करेगी वापसी


Sophie Ecclestone
Image Source : GETTY
सोफी एक्लेस्टोन

भारतीय पुरुष टीम जहां इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए वहां पहुंच गई है तो वहीं महिला टीम भी जून महीने के आखिर में लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। इंग्लैंड महिला टीम की अहम खिलाड़ी और बेहतरीन ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन ने भारतीय महिला टीम के दौरे से पहले अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए घरेलू क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया है। भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के आगामी दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

क्वाड इंजरी के चलते सोफी एक्लेस्टोन ने लिया ये फैसला

सोफी एक्लेस्टोन के घरेलू क्रिकेट से ब्रेक लेने के फैसले को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तरफ से दिए बयान में ये साफ कर दिया कि वह भारत के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की होने वाली सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगी। एक्लेस्टोन ने ब्रेक लेने का फैसला अपने स्वास्थ्य के अलावा क्वाड इंजरी को ध्यान में रखते हुए लिया है। वहीं इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने सोफी को लेकर कहा “वह पिछले एक सप्ताह से क्वाड इंजरी से जूझ रही हैं और इसी कारण वह अपनी देखभाल करने के लिए खुद के लिए कुछ समय निकालना चाहती हैं, जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट से दूर रहने का फैसला लिया है। हम सोफी को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चुनना चाहते हैं, लेकिन इस समय उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह बेहतर स्थिति में महसूस करें और ब्रेक लेना उनके लिए फायदेमंद हो सकता है।

घुटने की इंजरी के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से रही बाहर

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम अभी अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की सीरीज खेल रही है, जिसमें इस सीरीज के लिए जब स्क्वाड का ऐलान किया गया था तो उसमें सोफी एक्लेस्टोन को उनकी घुटने की इंजरी के चलते शामिल नहीं किया गया था। हालांकि जिस दिन टीम का ऐलान हुआ था उस दिन सोफी ने मेट्रो बैंक वन-डे कप में लंकाशायर की टीम के लिए खेला था। इंग्लैंड की टीम को 28 जून से घर पर पांच मैचों की टी20 सीरीज भारतीय महिला टीम के खिलाफ खेलनी है तो वहीं उसके बाद 16 जुलाई से दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें

इस खिलाड़ी ने हासिल की हैट्रिक, एक ओवर में झटके 4 विकेट; विरोधी टीम हुई चित

सूर्यकुमार यादव पर भारी पड़ी श्रेयस अय्यर की टीम, इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *