गोविंदा की हीरोइन, पहले पति ने कपड़े-पहचान पर उठाए सवाल, रिश्ते में घुला जहर तो तंग आकर तोड़ी शादी, 7 साल बाद…


Neelam Kothari
Image Source : INSTAGRAM
नीलम कोठारी

बॉलीवुड सेलिब्रिटी की चमक-दमक भरी जिंदगी ज्यादातर लोगों को पसंद होती है, लेकिन इन कलाकारों को इस स्टारडम का कई बार भुगतान भी करना पड़ता है। को-एक्टर्स के साथ रोमांस से लेकर इंडस्ट्री के बाहर प्यार पाने तक, उनकी लव लाइफ हमेशा लोगों की नजरों में रहती है। लेकिन, हर शादी का अंजाम खुशी से भरा नहीं होता। कुछ लोग प्यार में दूसरा मौका पाने से पहले दिल टूटने का सामना करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी पहली शादी में मुश्किलों का सामना किया। शादी में जहर घुलने लगा तो इस एक्ट्रेस ने अपना रिश्ता तोड़ दिया, लेकिन बाद में उन्हें फिर से प्यार मिला और उन्होंने एक भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता से शादी कर ली। चलिए बताते हैं कौन है ये एक्ट्रेस।

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि नीलम कोठारी हैं, जिन्होंने 1984 की फिल्म ‘जवानी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसमें करण शाह और मौसमी चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके बाद, उन्होंने ‘इल्ज़ाम’, ‘सिंदूर’, ‘दो कैदी’, ‘बिल्लू बादशाह’ सहित करीब 14 फिल्मों में 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा के साथ काम किया। 55 वर्षीय अभिनेत्री को ‘हम साथ साथ हैं’, ‘बदनाम’, ‘हत्या’ और ‘प्रतिज्ञाबद्ध’ जैसी फिल्मों में में भी देखा गया, जिसमें अपने काम से उन्होंने खूब तारीफें बटोरीं।

पहले पति ने पहचान छुपाने को किया मजबूर

नीलम कोठारी ने साल 2000 में यू.के. बेस्ड व्यवसायी ऋषि सेठिया से शादी की, लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और कुछ समय बाद ही उनका तलाक हो गया। नीलम कोठारी ने शो ‘फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में अपनी पहली शादी के बारे में बताते हुए नीलम ने कहा था, “मुझे भारतीय कपड़े पहनने, नॉनवेज छोड़ने और शराब न पीने के लिए कहा गया था। मुझे इन चीजों से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन अपनी पहचान बदलना, यह ऐसी चीज थी जिससे मैं सहमत नहीं थी। मैं एक ऐसे पॉइंट पर पहुंच गई जहां मैंने खुद से सवाल किया, ‘मैं यह कैसे होने दे रही हूं?’

शादी को सफल बनाने की पूरी कोशिश की

नीलम कोठारी ने बताया कि अपनी शादी को सफल बनाने के लिए उन्हें अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान छिपाने के लिए कहा गया, जबकि उन्होंने सालों हिंदी सिनेमा में काम करके, अपनी मेहनत के दम पर ये पहचान हासिल की थी। अपने सामने आने वाले दबावों और चुनौतियों का खुलासा करते हुए नीलम ने कहा, “मैं सुपरमार्केट में या लंच के लिए बाहर जाती थी और कोई मेरे पास आता और पूछता, ‘क्या आप अभिनेत्री नीलम हैं?’ इस पर मुझे मना करना पड़ता था और कहना पड़ता था कि नहीं, मैं वो नहीं हूं।”

2011 में की समीर सोनी से शादी

नीलम कोठारी ने ऋषि सेठिया से अलग होने के बाद 2011 में भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता समीर सोनी से शादी कर ली और साल 2013 में दोनों ने एक बेटी को गोद लिया और उसका नाम अहाना रखा। अब इस कपल की शादी को 14 साल हो चुके हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। समीर सोनी ने ‘विवाह’, ‘चाइना गेट’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘पी.आई. मीना’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *