पंजाब से गिरफ्तार जसबीर ने किया बड़ा खुलासा, पूर्व SI तैयार कर रहा पाकिस्तान के लिए जासूस


Nasir Dhillo
Image Source : INSTAGRAM
नासिर ढिल्लो

पाकिस्तान के लिए जासूसी कांड में जांच कर रहे अधिकारियों ने बड़ा खुलासा किया है। पाकिस्तान के लिए भारत में जासूस तैयार करने का काम एक पूर्व सब इंस्पेक्टर कर रहा था। पाकिस्तान पुलिस का पूर्व सबइंस्पेक्टर नासिर ढिल्लो जासूसी नेटवर्क का मास्टरमाइंड है। जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा ने भी पाकिस्तानी यूट्यूबर और पाकिस्तान के पंजाब पुलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी नासिर ढिल्लो के साथ पॉडकास्ट किया था।

जसबीर सिंह ने बताया है कि पाकिस्तान पुलिस का पूर्व सब इंस्पेक्टर नासिर ढिल्लो अलग-अलग लोगों से जासूसी करवाता था। जसबीर सिंह को आईएसआई के एजेंटों से नासिर ने ही मिलवाया था। नासिर ढिल्लो 


ज्योति मल्होत्रा से भी संपर्क में था। वह अभी भी कई भारतीय यूट्यूबर के संपर्क में है।

नौकरी छोड़ बना यूट्यूबर

नासिर ढिल्लो पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पंजाब पुलिस ने सब इंस्पेक्टर था, लेकिन नोकरी छोड़ कर नासिर ढिल्लो यूट्यूबर बन गया। नासिर भारत से आने वाले यूट्यूबर से दोस्ती करता, और आईएसआई एजेंट से मिलवाता था। नासिर ज्योति मल्होत्रा के भी संपर्क में था। नासिर ने ज्योति मल्होत्रा के साथ पॉडकास्ट भी किया था। नासिर भरतीय यूट्यूबर से दोस्ती करता। इसके बाद उन्हें एजेंट से मिलवाता और फिर जासूसी के लिए टास्क देता था। नासिर ढिल्लो के दानिश से संबंध के भी सबूत जांच एजेंसी को मिले है।

पाकिस्तान के कई जासूस गिरफ्तार

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद पाकिस्तान के कई जासूस गिरफ्तार किए गए हैं। सीआरएपीएफ का एक जवान में इनमें शामिल है, जिसे नौकरी से निकाल दिया गया है। सभी जासूसों को न्यायिक हिरासत में रखा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई खुलासे हो रहे हैं। सीआरपीएफ जवान के मामले में एनआईए ने कहा कि वह 2023 से राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) के साथ साझा कर रहा था। एजेंसी ने दावा किया कि सीआरपीएफ में सहायक उप निरीक्षक जाट विभिन्न माध्यमों से पीआईओ से धन प्राप्त कर रहा था। एनआईए ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *