पहली मुलाकात में मिला सच्चा प्यार, एक्ट्रेस को पति ने ऐसे किया था प्रपोज, किसी फिल्म से कम नहीं कपल की लव स्टोरी


Amrita Rao
Image Source : INSTAGRAM
‘विवाह’ एक्ट्रेस अमृता राव की प्रेम कहानी

‘विवाह’ और ‘इश्क विश्क’ फेम अमृता राव 7 जून को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। लंबे समय पर्दे पर एक्टिव रहने के बाद वो 2019 से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। एक्ट्रेस अमृता ने इंडस्ट्री में कुछ चुनिंदा फिल्में की हैं, लेकिन इसके बावजूद आज वह एक अच्छे मुकाम पर हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री की उन टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं जो आज भी अपनी फिल्मों में निभाए गए किरदारों के लिए मशहूर हैं। हालांकि, वह शादी के बाद अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लव स्टोरी को लेकर चर्चा में रही हैं। आरजे अनमोल और एक्ट्रेस अमृता राव की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। कपल एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करते हैं। अनमोल ने खुद अपनी प्रेम कहानी के बारे में दुनिया को बताया था कि कैसे उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज किया था।

आरजे अनमोल ने ऐसे किया था अमृता राव को प्रपोज

‘द कपिल शर्मा शो’ में आरजे अनमोल से जब पूछा गया था कि उनकी पहली मुलाकात कहां हुई थी और किसी ने पहले अपने प्यार का इजहार किया, तो उन्होंने खुलासा किया, ‘मैंने अमृता को देखते ही प्रपोज करने का मन बना लिया था। इसलिए जब वह उस रात शूटिंग के बाद घर जा रही थीं तो मैंने उन्हें मैसेज किया कि वह मेरा शो सुन रही हैं और बस फिर क्या मुझे लगा कि यह सही मौका है। इसलिए मैंने उनसे कहा कि वह सुनती रहें क्योंकि मैं उनका पसंदीदा गाना बजाऊंगा। रेडियो पर मैंने चांदनी रात बजाया और लाइव ऑन एयर, मैंने उन्हें प्रपोज किया था। वो चलती गाड़ी में हैरान रह गई थीं।’

अमृता राव 6 साल बाद इस फिल्म से करेंगी कमबैक

अमृता राव और आरजे अनमोल ने 2016 में शादी की थी। आपको बता दें 2020 में अमृता और अनमोल माता-पिता बने हैं। उनके बेटे का नाम वीर है। काम की बात करें तो अमृता राव आखिरी बार साल 2019 रिलीज हुई फिल्म ‘ठाकरे’ में नजर आईं थीं। अमृता राव अब अरशद वारसी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘जोली एल एल बी 3’ से बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *