यूपी: शर्मसार हुए रिश्ते, 80 साल की दादी से पोते ने की रेप की कोशिश, CO का सामने आया बयान


Muzaffarnagar
Image Source : REPRESENTATIVE PIC/PEXELS
पोते ने दादी से की रेप की कोशिश

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक पोते ने अपनी 80 साल की दादी के साथ रेप करने की कोशिश की है। जब दादी ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और आरोपी पोते से दादी को बचाया। इस घटना को लेकर CO ऋषिका सिंह का बयान भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

गांव में बीती 2 तारीख की रात को घर में सो रही एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ उसके पोते ने जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया। इस दौरान शोर शराबा होने पर गांव के लोगों ने किसी तरह आरोपी से वृद्ध महिला को बचाया।

दरअसल पीड़ित बुजुर्ग महिला का बेटा अपने परिवार को लेकर पास के गांव में भट्टे पर मजदूरी करता है, जिसके चलते बुजुर्ग महिला घर में अकेली रहती थी। इसी बात का फायदा उठाकर कलयुगी पोते ने रेप की कोशिश की। 

घटना के बाद अगले दिन पीड़ित बुजुर्ग महिला के बेटे ने चौकी पर जब इस मामले की शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन आरोप है कि कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। जब इस मामले की शिकायत बड़े अधिकारियों से की गई तो आज आनन-फानन में सीओ ऋषिका सिंह मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच पड़ताल की।

इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें चौकी पर इंस्पेक्टर के सामने आरोपी पोते का पिता, पीड़ित बुजुर्ग महिला के पैर पकड़कर माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है।

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने क्या आरोप लगाए?

80 साल की पीड़ित बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया, ‘पोता मेरे पास आकर लेट गया और फिर मेरे साथ गलत हरकत करने लगा। जब मैंने शोर मचाया तो बहू आई और उसने पोते को देख लिया। इस दौरान पोते ने मुझे गिरा दिया और मेरे मुंह को दबाकर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। वह मेरा पोता लगता था और हमारे परिवार की बात थी। लेकिन उसने बहुत गलत किया।’

CO ऋषिका सिंह ने अपने बयान में क्या कहा?

इस मामले में CO ऋषिका सिंह ने बताया, ’80 साल की महिला भट्टे पर काम करती हैं। हमें ये सूचना मिली कि उनके साथ किसी ने गलत कार्य करने का प्रयास किया है या किया है। सुनने में यही आ रहा है कि वह उनका पोता है।’

CO ऋषिका सिंह ने बताया, ‘हमें जैसे ही इस बात का पता चला तो हम लोग यहां घटनास्थल पर आए हैं और इसका निरीक्षण किया है। बुजुर्ग महिला से बात की है। जो भी सही होगा, सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके इंसाफ दिलाएंगे। इस मामले को संज्ञान में ले लिया गया है। जैसे भी हमारे उच्च अधिकारी कहेंगे, उस हिसाब से हम कार्रवाई करेंगे।’ (इनपुट: योगेश त्यागी)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *