रविशंकर प्रसाद के साथ जर्मनी पहुंचा सांसदों का डेलिगेशन, आतंकवाद को लेकर दिया कड़ा संदेश; जानें किसने क्या कहा?


रविशंकर प्रसाद के साथ जर्मनी में सांसदों का डेलिगेशन।
Image Source : RSPRASAD/X
रविशंकर प्रसाद के साथ जर्मनी में सांसदों का डेलिगेशन।

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद सर्वदलीय सांसदों के डेलिगेशन के साथ इन दिनों जर्मनी में हैं। यहां राजधानी बर्लिन में उन्होंने कहा, “भारत में हम कहां हैं और वे (पाकिस्तान) कहां हैं? भारत दुनिया में एक प्रमुख वैश्विक आईटी शक्ति बन गया है, भारत दुनिया की उभरती हुई अंतरिक्ष शक्ति बन गया है। यहां के स्टार्टअप अब वैश्विक स्तर पर पहचाने जाने लगे हैं, हमने समानता और न्याय के साथ डिजिटल परिवर्तन लाया है। पीएम मोदी कहते थे कि अगर वे प्रधानमंत्री बने तो वे ऐसा भारत बनाएंगे जहां आईटी+आईटी=आईटी, यानी सूचना प्रौद्योगिकी+भारत की प्रतिभा=कल का भारत होगा। वहीं पाकिस्तान आतंकी मशीनें बना रहा है। हमने कभी हमला नहीं किया, वे हमेशा युद्ध शुरू करने वाले लोग थे। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे जनरलों के नियंत्रण में हैं, न कि राजनीतिक नेताओं के। जहां कहीं भी कोई आतंकवादी है, या तो वह पाकिस्तानी है या पाकिस्तान में प्रशिक्षित है।”

‘हमारा संदेश सख्त और सीधा’

रविशंकर प्रसाद ने कहा, “बर्लिन में रहने वाले भारतीयों में बहुत उत्साह है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जो कार्रवाई की है, वह सुनकर वे बहुत प्रभावित हैं। यही हमारे देश की एकता है जो यहां दिखाई देती है। हमारी जर्मनी की यात्रा बहुत अच्छी रही है। जर्मनी और भारत के बीच विकास का एक नया द्वार खुलने जा रहा है। जर्मनी ने भी आतंकवाद की खुले शब्दों में निंदा की है। पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ था। हमने 7 मई को हमला किया और आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया। अगर पाकिस्तान को बात करनी है, तो उसे सीधे हमसे बात करनी चाहिए। हमारा संदेश सख्त और सीधा था: अगर आप रुकेंगे, तो हम रुकेंगे। अगर आप गोली चलाएंगे, तो हम और कड़ा जवाब देंगे। ऑपरेशन सिंदूर फिलहाल रुका हुआ है। यह खत्म नहीं हुआ है।”

‘आपके घरों तक भी आएगा आतंकवाद’

वहीं इस डेलिगेशन में शामिल शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “मैं कहना चाहूंगी कि हमने अपने प्रवासियों की ताकत 6 देशों में देखी है। हमने बहुत से अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी थी। हमने यह नहीं कहा कि हम कोई मदद मांगने आए हैं बल्कि हम यह बताने आए हैं कि जो आतंकी माहौल हम इतने दशकों से सह रहे हैं, वह अब आपके घरों तक भी आएगा। यह भारत-पाकिस्तान की नहीं, आतंकवाद की बात है।”

‘आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ’

इसके अलावा भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, “हमने जिन 6 देशों का दौरा किया, वहां के प्रवासी भारतीयों में काफी उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भारत का हिस्सा बनेगा। हमने जिन देशों का दौरा किया, उन सभी ने आतंकवाद की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं।”

‘सभी देश भारत के साथ एकजुट’

डेलिगेशन में शामिल भाजपा सांसद दग्गुबाती पुरंदेश्वरी ने कहा, “हम बहुत खुश हैं, क्योंकि हमने मित्र राष्ट्र फ्रांस से शुरुआत की थी और मित्र राष्ट्र जर्मनी के साथ इस यात्रा को समाप्त कर रहे हैं। प्रवासी समुदाय ने बहुत उत्साह दिखाया है। जब हमने विभिन्न देशों की सरकारों से बात की, तो उन्होंने भारत के प्रति सहानुभूति दिखाई, हमारे साथ खड़े होने और हमारा समर्थन करने के लिए तैयार हैं। हमने उन्हें इस बात पर जोर दिया कि IMF, जिसका लाभ पाकिस्तान ने उठाया है, उस पर बहुत बारीकी से नजर रखने की जरूरत है। सभी देशों ने भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की है।”

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *