FD rates: ये 5 बैंक एफडी पर दे रहे सबसे अधिक ब्याज, लिस्ट में SBI, HDFC, ICICI Bank शामिल


FD

Photo:INDIA TV एफडी

FD rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। इसके चलते तमाम बैंकों ने एफडी पर ब्याज घटा दिया है या घटाने की तैयारी में हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि एफडी पर शानदार ब्याज पाने का मौका खत्म हो गया है। अगर आप समझदारी से निवेश करेंगे और एफडी का टेन्योर चुनेंगे तो आसानी से बेहतर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि किस बैंक में किस अवधि के FD पर सबसे अधिक ब्याज मिल रहा है। 

State Bank of India (SBI): देश का सबसे बड़ा बैंक आम नागरिकों को 2 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि के लिए 6.70% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि के लिए 7.20 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान कर रहा है।

HDFC Bank: प्राइवेट सेक्टर का यह सबसे बड़ा बैंक 15 से 18 महीने की अवधि के लिए अभी भी शानदार ब्याज दे रहा है। बैंक आम नागरिकों को इस अवधि के लिए 6.85% की दर से ब्याज प्रदान कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.35% है। 

ICICI Bank: प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक 18 महीने से लेकर 2 साल की अवधि के लिए सबसे अधिक ब्याज प्रदान कर रहा है। बैंक आम नागरिकों को इस अवधि के लिए 6.85% की दर से ब्याज प्रदान कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि के लिए 7.35% की दर से ब्याज मुहैया करा रहा है। 

Bank of Baroda: सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा 1 साल की एफडी पर बेहतर रिटर्न प्रदान कर रहा है। बैंक 1 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.70% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, इस अवधि के लिए वरष्ठि नागरिक और सुपर सीनियर सिटीजन को क्रमश: 7.20% और 7.20% की दर से ब्याज मुहैया करा रहा है।

PNB: पंजाब नेशनल बैंक 1 साल की एफडी पर अभी भी शानदार रिटर्न दे रहा है। बैंक 1 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.70% की दर से ब्याज दे रह है। वहीं, वरष्ठि नागरिक और सुपर सीनियर सिटीजन को क्रमश: 7.20% और 7.50% की दर से ब्याज दे रहा है। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *