Free Fire Max Redeem Codes 7 June 2025: 100% वर्किंक रिडीम कोड्स हुए जारी, फ्री डायमंड्स पाने का भी मौका


Free Fire Max, Free Fire Max redeem codes, Free Fire Max Redeem Codes Today, Games, Gaming
Image Source : फाइल फोटो
फ्री फायर मैक्स के लिए जारी हुए नए रिडीम कोड्स।

Free Fire Max Redeem Codes: भारतीय रीजन में फ्री फायर पूरी तरह से बैन है लेकिन, इसका मैक्स वर्जन अभी भी गेमिंग के लिए उपलब्ध है। भारतीय युवाओं और बच्चों के बीच में फ्री फायर मैक्स जमकर पॉपुलर है। इसका शानदार गेमप्ले और हाई रेज्योलूशन ग्राफिक्स यूजर्स को इमर्सिव एक्सपीरियंस देता है। गेम को और अधिक एक्साइटिंग बनाने के लिए कंपनी हर दिन नए रिडीम कोड्स लॉन्च करती है जिसमें कई तरह के गेमिंग आइट्मस पूरी तरह से फ्री दिए जाते हैं। 

गरेना ने 7 जून 2025 के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए हैं। आज के 100% वर्किंग रिडीम कोड्स में कंपनी प्लेयर्स को इमोट, गोल्ड, कैरेक्टर्स, पेट्स, गन स्किन, ग्लू वॉल, डायमंड्स और बंडल्स फ्री में दे रही है। इन गेमिंग आइटम्स से प्लेयर्स अपने गेमिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं और साथ ही गेम के टफ लेवल्स को भी आसानी से जीत सकते हैं। 

आपको बता दें कि गरेना हर रीजन के लिए अलग-अलग रिडीम कोड्स लॉन्च करता है। अगर आपको फ्री में गेमिंग आइटम्स चाहिए तो आपको भारतीय रीजन के रिडीम कोड्स को ही इस्तेमाल करना होगा। गरेना इन रिडीम कोड्स को अक्षर और नंबर मिलाकर डिजाइन करता है जो कि 16 डिजिट तक के होते हैं। आइए आपको आज के रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं। 

Free Fire Max Redeem Codes 7 June

  1. FFNFSXTPVQZ9
  2. FVTCQK2MFNSK
  3. FFM4X2HQWCVK
  4. FFMTYKQPFDZ9
  5. GXFT7YNWTQSZ
  6. FFYNC9V2FTNN
  7. XF4SWKCH6KY4
  8. FFDMNSW9KG2
  9. NPTF2FWSPXN9
  10. RDNAFV2KX2CQ
  11. FF6WN9QSFTHX
  12. FF4MTXQPFDZ9
  13. FFNGY7PP2NWC
  14. FFKSY7PQNWHG
  15. FFPURTQPFDZ9
  16. FFNRWTQPFDZ9

Garena फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को इवेंट के जरिए भी फ्री में गेमिंग आइटम्स देता है। हालांकि इवेंट में प्लेयर्स को कई तरह के टास्क पूरे करने होते हैं। टास्क पूरे करने के बाद ही उन्हें गेमिंग आइटम्स मिलते हैं। लेकिन, वहीं रिडीम कोड्स में ऐसी कोई कंडीशन नहीं होती। यही वजह है कि हर दिन फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स रिडीम कोड्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

कोड्स को ऐसे करें रिडीम 

  1. फ्री फायर मैक्स में फ्री में इन गेमिंग आइटम्स पाने के लिए आपको गेम की आफिशियल रेडेम्प्शन वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको अपनी गेमिंग आईडी या फिर सोशल मीडिया अकाउंट से लॉग-इन करना होगा।
  3. अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में एक-एक करके रिडीम कोड्स को फिल करके सबमिट करना होगा।
  4. सक्सेसफुली सबमिशन के बाद कुछ ही घंटे में आपकी आईडी पर गेमिंग आइटम्स जोड़ दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Jio की चल गई आंधी, आ गया 1000 रुपये से कम कीमत में 336 दिन चलने वाला प्लान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *