
पिकअप में बाइक ने मारी टक्कर।
नागपुर: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे की पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पूरा मामला मानेवाडा परिसर का बताया जा रहा है। यहां गुरुवार देर रात को भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई। इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक पिकअप से बाइक की टक्कर होती है। इसके बाद बाइक टकराने के बाद वहीं पर बाइक सवार दोनों युवक गिर जाते हैं और गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों की मौत हो जाती है।
रोड क्रॉस करते समय हुआ हादसा
दरअसल, ये हादसा नागपुर के मानेवाडा परिसर का बताया जा रहा है। ये हादसा गुरुवार देर रात 12 बजकर 43 मिनट पर हुआ है। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। दोनों मृतकों की पहचान नितिन राजेंद्र कटारे और कोमल भगवती यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों पड़ोसी थे और पढ़ाई के साथ-साथ कैटरिंग का काम भी करते थे। घटना वाले दिन ये दोनों युवक कैटरिंग का काम होने के बाद मानेवाडा परिसर से तुकडोजी चौक की ओर जा रहे थे। इसी बीच एक पिकअप सड़क क्रॉस कर रहा था, तभी हादसा हो गया।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
नागपुर के मानेवाडा परिसर में हुए हादसे का वीडियो भी सामने आया है। हादसे का वीडियो पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिकअप सड़क पर अचानक से मुड़ता है। वह सड़क क्रॉस कर रहा होता है, तभी बगल से बाइक सवार तेज रफ्तार में आते हैं और सीधे पिकअप में जाकर टकरा जाते हैं। टक्कर इतनी तेज होती है कि बाइक सवार दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।