
आमिर खान
आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं। अभिनेता ने ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज़ से पहले एक निजी संगीत समारोह की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में कॉमेडियन कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, गायक शंकर महादेवन सहित कई अन्य लोग शामिल हुए। यहां कपिल शर्मा ने आमिर के घर हुई पार्टी में अपनी सुरीली आवाज से महफिल लूट ली। जिसका वीडियो भी कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और फैन्स की खूब तारीफें बटोरीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘सितारे जमीन पर’ के खास ‘सितारे’ के साथ एक खास शाम। सबसे खूबसूरत शाम के लिए आमिर भाई का शुक्रिया और 20 जून को रिलीज हो रही सितारे जमीन पर के लिए आपको शुभकामनाएं।’ वीडियो में कपिल शास्त्रीय राग गाते नजर आ रहे हैं, जबकि आमिर खान उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
रणबीर कपूर ने भी किया फिल्म का प्रमोशन
एक और वीडियो जो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, उसमें अभिनेता रणबीर कपूर को सितारे जमीं पर के कलाकारों के साथ काम करते हुए दिखाया गया है। रणबीर ने काले रंग की शर्ट पहनी थी जिसे उन्होंने पैंट और सफेद जूतों के साथ पेयर किया था। आमिर खान मेहमानों के अनुरोध पर म्यूजिकल नाइट में शामिल हुए, जो उन्हें देखकर रोमांचित थे। अन्य उपस्थित लोगों में अभिनेता किरण राव, निर्देशक आरएस प्रसन्ना और संगीतकार शंकर-एहसान-लॉय जैसी उल्लेखनीय हस्तियां शामिल थीं। शाम को क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि भी अचानक आए, जिनका आमिर ने सचिन के नाम के जयकारों और नारों के बीच गर्मजोशी से स्वागत किया।
सितारे जमीं के प्रमोशन की कवायद
यह कार्यक्रम आमिर की आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से जुड़ा है, जिसका निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है और आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने सह-निर्माण किया है। इस फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख के साथ-साथ दस नए कलाकार भी शामिल हैं। ‘सितारे जमीन पर’ स्पैनिश हिट ‘चैंपियंस’ का हिंदी रीमेक है और यह 20 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है और बीते दिनों रिलीज हुए ट्रेलर को भी काफी प्यार मिला है। अब उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होने वाली है।