कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़, सर्जरी के बाद अस्पताल में मनाई ईद, शोएब इब्राहिम ने शेयर की पहली तस्वीर


दीपिका कक्कड़ और शोएब...
Image Source : INSTAGRAM
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम।

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस इन दिनों स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं। पिछले दिनों ही एक्ट्रेस को उनके स्टेज 2 कैंसर का पता चला, जिसके बाद एक्ट्रेस की हाल ही में सर्जरी हुई। ये सर्जरी 14 घंटे तक चली थी, जिसकी जानकारी खुद अभिनेत्री के पति और खुद टीवी एक्टर शोएब शेयर की थी। वहीं हाल ही में शोएब ने अपडेट दिया कि दीपिका भी आईसीयू से बाहर आ गई हैं। अब एक्टर ने कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ की पहली तस्वीर पोस्ट की है। शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अस्पताल के बेड से दीपिका के साथ एक तस्वीर शेयर की है।

अब भी अस्पताल में हैं दीपिका कक्कड़

शोएब इब्राहिम ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें दीपिका और शोएब के हाथ में एक लिफाफा नजर आ रहा था। वह बेड पर लेटी हुई हैं जबकि शोएब उनके पास बैठे हुए हैं। फोटो शेयर करते हुए शोएब ने लिखा, ‘दीपिका और मेरे लिए पापा की तरफ से ईदी आई है।’ इसके साथ ही शोएब ने रेड हार्ट इमोजी बनाते हुए लिखा फैंस को ईद की मुबारकबाद दी। शोएब लगातार अपने यूट्यूब व्लॉग्स और सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दीपिका की सेहत और परिवार की स्थिति के बारे में अपडेट दे रहे हैं।

Dipika Kakar

Image Source : INSTAGRAM

दीपिका को मिली ईदी

शोएब ने बताया दीपिका का हाल

शोएब ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर सात मिनट का एक व्लॉग शेयर किया था जिसमें उन्होंने दीपिका का हेल्थ अपडेट दिया। उन्होंने बताया था कि दीपिका आईसीयू से बाहर आ चुकी हैं और अस्पताल में डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं। उन्होंने फैन्स को बताया कि सर्जरी सुबह शुरू हुई और आधी रात से ठीक पहले खत्म हुई। उन्होंने यह भी बताया कि दीपिका को अभी और कितने दिन अस्पताल में रहना होगा। शोएब ने कहा, “डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, वह तीन से पांच दिन और यहां रहेंगी। सर्जरी बड़ी थी…वह 14 घंटे तक ओटी में रहीं। यह बहुत मुश्किल समय था।”

दीपिका की सर्जरी के बारे में

शोएब ने बताया कि सर्जरी के दौरान दीपिका के गॉल ब्लैडर के साथ-साथ उनके लीवर का एक छोटा हिस्सा भी निकाला गया है। उन्होंने कहा, “ट्यूमर को सही तरीके से निकाला जा चुका है। गॉल ब्लैडर को भी निकालना पड़ा क्योंकि उसमें पथरी थी। चूंकि ट्यूमर लीवर में था, इसलिए उसका एक छोटा हिस्सा काटना पड़ा। चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि लीवर एक ऐसा अंग है जो खुद को रीजनरेट करता है।” इससे पहले दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज 2 कैंसर है। उनके लीवर में एक ट्यूमर पाया गया था, जो टेनिस बॉल के आकार का था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *