ज्योति मल्होत्रा और जसबीर की गिरफ्तारी से बौखलाया नासिर ढिल्लो, पाकिस्तान से जारी किया VIDEO; जानें क्या कहा?


नासिर ढिल्लो ने पाकिस्तान से जारी किया वीडियो।
Image Source : NASIRDHILLON/YT/SCREENSHOT
नासिर ढिल्लो ने पाकिस्तान से जारी किया वीडियो।

ऑपरेशन सिंदूर के शुरु होने के बाद से ही आतंकियों और इनसे जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में देश के अंदर भी छिपे कई जासूसों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं यूट्यूबर जसबीर के गिरफ्तार होने के बाद अब पाकिस्तानी यूट्यूबर नासिर ढिल्लो काफी परेशान नजर आ रहा है। जसबीर की गिरफ्तारी के बाद नासिर ढिल्लो ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में नासिर ने जसबीर और ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी को गलत ठहराया है। हालांकि अब पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों के साथ नासिर ढिल्लो का कनेक्शन सामने आने के बाद उसके फॉलोवर्स की संख्या तेजी से घट रही है। यह भी वजह से ही नासिर ढिल्लो ने बौखलाहट में वीडियो बनाया है।

पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

दरअसल, भारत में जासूसी के आरोपी जसबीर की गिरफ्तारी से नासिर ढिल्लो बौखलाया हुआ है। भारत में पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क में पाकिस्तान के पूर्व पुलिसकर्मी और यूट्यूबर नासिर ढिल्लो का भी नाम आने के बाद नासिर ढिल्लो के सोशल मीडिया पेज पर फॉलोअर्स तेजी से कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2000 लोगों ने नासिर ढिल्लो को अनफॉलो किया है। इसके बाद नासिर ढिल्लो ने एक वीडियो शेयर की है। इसमें नासिर ढिल्लो ने पंजाब पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। नासिर ढिल्लो ने पंजाब के डीजीपी का नाम लेकर सवाल उठाए हैं। नासिर ढिल्लो ने पाकिस्तान से वीडियो जारी कर पंजाब के डीजीपी से माफी मांगने को कहा है।

ज्योति और जसबीर की गिरफ्तारी को बताया गलत

वहीं इस वीडियो भी नासिर ढिल्लो ने माना कि वो जसबीर के संपर्क में था। नासिर ढिल्लो ने कबूल किया कि 2024 से जसबीर की गिरफ्तारी तक दोनों के बीच लगातार बातचीत हुई। नासिर ढिल्लो, जसबीर से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग करता था। नासिर ढिल्लो ने दानिश को पाक अम्बेसडर का पीए बताया है। इसके अलावा जसबीर और ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से बौखलाए नासिर ढिल्लो ने कहा कि पाकिस्तान की सही तस्वीर दिखाने पर ज्योति मल्होत्रा और जसबीर पर कार्रवाई हुई है। उसने कहा है कि जसबीर की गिरफ्तारी पंजाब में फूट डालने की कोशिश है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *