
सांकेतिक तस्वीर
Earthquake in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिली है। देर रात दिल्ली में भूकंप आया है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.3 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, दिल्ली में रात को 1 बजकर 27 मिनट 01 सेकंड पर भूकंप के झटके आए हैं। इस भूकंप का केंद्र अक्षांश: 28.53 उत्तर, देशांतर: 77.32 पूर्व पर रहा है।
दक्षिण पूर्वी दिल्ली रहा केंद्र
भूकंप की गहराई जमीन से मात्र 5 किलोमीटर नीचे रही है। इसका केंद्र दक्षिण पूर्वी दिल्ली (South East Delhi) रहा है। दिल्ली में शनिवार देर रात को आए भूकंप की तीव्रता काफी कम रही है। इस कारण किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। दिल्ली में जिस टाइम भूकंप आया है, उस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे।
