न ‘पंचायत’ और न ही ‘दुपहिया’, ओटीटी पर इस 7 एपिसोड वाली सीरीज ने किया धमाका


Sarpanch Sahab Series
Image Source : INSTAGRAM
‘पंचायत’ के पहले इस सीरीज ने ओटीटी पर किया कब्जा

‘पंचायत’ और ‘दुपहिया’ ओटीटी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में गिनी जाती है। गांव की सियासत पर अपने कई तरह की कहानी देखी होगी, लेकिन आज हम आपको एक नई सीरीज के बारे में बताने वाले हैं। इस के एक भी सीन में अश्लीलता देखने को नहीं मिलेगी। अगर आप भी ओटीटी पर कॉमेडी जॉनर का कंटेंट देखना पसंद करते हैं और प्राइम वीडियो की ‘पंचायत’ और ‘दुपहिया’ जैसी गांव से जुड़ी कहानी देखना चाहते हैं तो आप 30 अप्रैल को रिलीज हुई इस धांसू सीरीज को देख सकते हैं। इसका हर सीन और किरदार इतना मजेदार है कि आप एक मिनट के लिए भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। इसकी IMDb रेटिंग भी इन दोनों सीरीज से थोड़ी ज्यादा है, जिसकी वजह से यह चर्चा में बनी हुई है। इसे 9.5 रेटिंग मिली है।

‘पंचायत 4’ से पहले इस सीरीज ने ओटीटी पर किया कब्जा

आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई नई शानदार वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए धमाकेदार सीरीज लेकर आए है। ये सीरीज आपको बहुत पसंद आने वाली है। इस सीरीज में आपको गांव की सियासत से लेकर युवा की बगावत तक सब कुछ साथ में देखने को मिलने वाला है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘सरपंच साहब’। वेब सीरीज ‘सरपंच साहब’ 30 अप्रैल को वेव्स ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। सात एपिसोड की यह सीरीज एक महीने से वेव्स पर टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में कब्जा किए हुए है। इस सीरीज के सारे एपिसोड्स दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं। यह एक राजनीतिक ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज को देखने के बाद अब लोग इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

सरपंच साहब ने मचाई धूम

ग्रामीण भारत की राजनीति और गांव के संरचना पर आधारित वेब सीरीज ‘सरपंच साहब’ की कहानी बहुत ही जबरदस्त है। इस सीरीज को एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, डायरेक्टर शाहिद खान की यह सीरीज डायरेक्टोरियल डेब्यू है। ‘सरपंच साहब’ की कहानी काल्पनिक गांव रामपुरा की है। जहां सत्ता और लालच के लिए मजेदार जंग देखने को मिलती है। इसमें एक युवा ग्रेजुएट संजू भी है। इस सीरीज में विनीत कुमार, अनुज सिंह ढाका, विजय पांडे, पंकज झा, सुनीता राजवार, युक्ति कपूर, नीरज सूद, समायरा खान, कुमार सौरभ जैसे कई दिग्गज कलाकारों से सजी ये सीरीज आप अपने परिवार के साथ भी देख सकते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *