बनकर तैयार हुआ रणबीर-आलिया का नया आलीशान बंगला, बेटी राहा के साथ जल्द करेंगे गृहप्रवेश


Ranbir Kapoor
Image Source : INSTAGRAM
रणबीर-आलिया का नया घर बनकर हुआ तैयार।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले कुछ समय से अपना नया घर बनवाने में जुटे हैं। दोनों इस ड्रीम हाउस के बनकर कम्प्लीट होने के इंतजार में थे, जिसकी कीमत 250 करोड़ के आसपास है। कपल अक्सर अपने नए घर का काम-काज देखने साइट पर जाते दिखाई देते थे। अब रणबीर-आलिया के इस सपनों के आशियाने की नई झलक सामने आई है, जिससे पता चलता है कि इस आलीशान प्रॉपर्टी का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया के नए घर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर, पत्नी आलिया, बेटी राहा और मां नीतू कपूर के साथ जल्दी ही शिफ्ट हो सकते हैं।

बनकर तैयार हुआ रणबीर-आलिया का नया घर

सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने रणबीर-आलिया के नए घर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें  देखा जा सकता है कि स्टार कपल की 4 मंजिला इमारत बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। टॉप फ्लोर पर गार्डन जैसा एरिया नजर आ रहा है, जिससे पता चलता है कि मेंशन में गार्डन एरिया भी रखा गया है। वीडियो में टॉप फ्लोर पर कई हरे-भरे पौधे देखे जा सकते हैं, जिसके साथ बालकनी को सजाया गया है। वीडियो पर कपल के फैन भी रिएक्शन दे रहे हैं और ये जानना चाहते हैं कि आखिर रणबीर-आलिया अपने नए घर में कब प्रवेश करने वाले हैं।

बेहद आलीशान है रणबीर-आलिया का नया घर

इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल से लेकर थिएटर सहित कई सारे बेडरूम्स हैं। घर के चारों फ्लोर को बेहद खूबसूरती से तैयार कराया गया है। इसके अलावा रणबीर-आलिया ने अपनी लाडली राहा के लिए एक स्पेशल सेक्शन बनवाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्दी ही नए घर में गृहप्रवेश कर सकते हैं। रणबीर-आलिया को कई बार कंस्ट्रक्शन देखने के लिए साइट विजिट करते देखा गया है। कपल अपनी बेटी राहा के साथ भी इस घर का विजिट कर चुके हैं। पिछले दिनों जब आलिया कान्स में व्यस्त थीं, रणबीर अकेले ही अपने नए घर का काम देखने पहुंचे थे। रणबीर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपना नया घर देखने पहुंचे और फिर कुछ ही देर में वापस लौट गए।

कब गृहप्रवेश करेंगे रणबीर-आलिया?

इस घर की बात करें तो ये प्रॉपर्टी मूल रूप से रणबीर के दादा-दादी राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की थी, जो 1980 में रणबीर के माता-पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने विरासत में मिली थी। ऐसे में रणबीर ने अपने नए आशियाने का नाम भी अपनी दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर रखा है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कपल के एक करीबी के हवाले से कहा गया है कि रणबीर-आलिया इस साल की दिवाली अपने नए घर में ही मना सकते हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *