
जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस
Pat Cummins WTC 2023-25 Wickets: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये महामुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होगा। ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है और इसके कप्तान पैट कमिंस हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फाइनल में 5 विकेट लेते ही स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे कर देंगे।
WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का चांस
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम पर दर्ज है। उन्होंने कुल 15 मैचों में 77 विकेट अपने नाम किए हैं। WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल 73 विकेट अपने नाम किए हैं। अब अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में वह 5 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह बुमराह को पीछे कर देंगे और नंबर-1 का स्थान हासिल कर लेंगे। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया को पहले जिता चुके हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब
पैट कमिंस हमेशा से ही दमदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनके पास यॉर्कर फेंकने की भी काबिलियत मौजूद है। उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जीता और टीम इंडिया को पटखनी दी थी। अब उनकी कप्तानी में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC का खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने का मौका
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में कुल 294 विकेट हासिल किए हैं। अब अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल में वह 6 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे। टेस्ट के अलावा वह वनडे क्रिकेट में अभी तक 143 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर 66 विकेट दर्ज हैं।